टेलीकॉम कंपनी Reliance JIO की सेवाएं पूरे देश में हुई ठप, कॉल-मैसेज करने में आ रही दिक्कत

Share

देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Reliance JIO की सेवाएं मंगलवार सुबह से कई जगहों पर ठप हो गई। वहीं इससे परेशान कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जाकर JIO को टैग कर आड़े हाथ लिया है। बता दें अचानक से सेवाएं ठप होने से परेशान जनता को समझ में ही नहीं आया की आखिर हुआ क्या है। बता दें रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स को कॉल करने से लेकर मैसेज करने तक में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है। हालांकि, यूजर्स मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। 

JIO की सेवाएं हुई ठप

बता दें कि कई जियो यूजर्स कॉल करने या प्राप्त करने में असमर्थ होने के साथ-साथ एसएमएस का उपयोग करने में असमर्थ हैं, लेकिन कई यूजर्स कॉल कर पा रहे हैं। इससे पहले भी जियो की सेवाएं ठप हुई थीं, जिसमें तीन घंटे तक यूजर्स की कॉलिंग और एसएमएस सेवाएं प्रभावित हुई थीं। हालांकि, तब भी यूजर्स मोबाइल डाटा सेवा का इस्तेमाल कर पा रहे थे। दरअसल, आज सुबह से ही यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स इसकी शिकायत ट्विटर पर कर रहे हैं।