Advertisement

कासगंज में हुई अल्ताफ की मौत पर संजय सिंह का यूपी सरकार पर हमला, बोले- ये है कानून की हत्या

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: UP के कासगंज में हिरासत में हुई अल्ताफ़ की संदिग्ध मौत पर AAP नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद गोरखपुर के एक होटल में मनीष गुप्ता को पुलिस वाले पीट-पीटकर मार देते हैं। आगरा का अरुण बाल्मीकि पीट-पीटकर मार दिया जाता है और अब अल्ताफ, कासगंज की कोतवाली थाने के अंदर पीट- पीटकर मार दिया गया।

Advertisement

आगे उन्होनें योगी सरकार पर हमला बोलेत हुए कहा कि मैं बार-बार कहता हूं, फिर दोहरा रहा हूं। ये देश किसी मोदी और योगी के फरमान से नहीं चलेगा, ये देश चलेगा तो बाबा साहब के संविधान से चलेगा। ये अल्ताफ की हत्या नहीं की गई है बल्कि कानून की हत्या की गई है, संविधान की हत्या की गई है।

ये देश किसी मोदी और योगी के फरमान से नहीं चलेगा: संजय सिंह

आगे उन्होनें कहा कि एसपी की दलील है कि थाने के अंदर जो बाथरूम है उसमें 2 फीट की ऊंचाई पर एक टोटी लगी है। उस टोटी में जैकेट के कपड़े से गले को बाधकर साढ़े 5 फीट के नौजवान ने आत्महत्या कर ली। इस पर तो अंतरराष्ट्रीय रिसर्च होना चाहिए कि ये अद्भुत काम कासगंज की आदित्यनाथ जी की कोतवाली में कैसे हो गया?

संजय सिंह बोले इस बात को गंभीरता से लीजिए कि उत्तर प्रदेश पिछले 3 साल में कस्टोडियल डेथ के मामले में देश का नंबर एक का राज्य है। पिछले 3 साल में 1318 लोगों की मृत्यु हुई है। जब तक एसपी पर कार्यवाही नहीं होती, बड़े अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होती तब तक छोटे अधिकारियों पर कार्यवाही करके आप खानापूर्ति करते रहेंगे और वो लोग कानून का मजाक उड़ाते रहेंगे। आज पूरा प्रदेश और देश आदित्यनाथ जी से ये सवाल पूछ रहा है की आप तो कानून व्यवस्था बनाने के लिए आए थे लेकिन आपकी खाकी वर्दी खुद से कानून की धज्जियां उड़ा रही है और स्वयं हत्याएं कर रही हैं। इस पर क्या कार्यवाही होगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *