Advertisement

Sakat Chauth 2023: सकट चौथ कब है ? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Share
Advertisement

प्रत्येक मास के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन चतुर्थी व्रत रखा जाता है । लेकिन माघ महीने में आने वाली चौथ गणेश भगवान की उपासना के लिए सबसे अहम मानी गई है । इसे सकट चौथ कहा जाता है ।

Advertisement

इस व्रत को महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए रखती हैं । इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है । सकट चौथ को संकट चौथ, तिल-कुट चौथ, वक्र-टुंडी चतुर्थी और माघी चौथ के नाम से भी जाना जाता है ।

आइए जानते है कि सकट चौथ की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

सकट चौथ तारीख और शुभ मुहूर्त

सकट चौथ मंगलवार, जनवरी 10, 2023 को

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – जनवरी 10, 2023 को  दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से शुरू

चतुर्थी तिथि समाप्त – जनवरी 11, 2023 को दोपहर 2 बजकर 31 मिनट पर खत्म

सकट चौथ के दिन चन्द्रोदय समय – रात 08 बजकर 41 मिनट पर

सकट चौथ पूजा विधि

सकट चौथ के दिन सुबह उठकर स्नान करके लाल वस्त्र धारण कर लें । इसके बाद भगवान गणेश की पूजा करें। पूजा के समय माता लक्ष्मी की भी मूर्ति ज़रुर रखें । दिनभर निर्जला उपवास करें। रात में चांद को अर्घ्य दें, गणेश जी की पूजा कर फिर फलहार करें। संभव हो तो फलहार में केवल मीठा व्यजंन ही खाएं, सेंधा नमक का भी सेवन ना करें । इस दिन की पूजा में गणेश मंत्र का जाप करना बेहद फलदाई बताया गया है। गणेश मंत्र का जाप करते हुए 21 दुर्वा भगवान गणेश को अर्पित करना भी बेहद शुभ होता है। गणेश जी को लड्डू बेहद पसंद होते हैं। ऐसे में इस दिन की पूजा में अन्य भागों के साथ आप बूंदी के लड्डू का भोग लगा सकते हैं। लड्डू के अलावा इस दिन गन्ना, शकरकंद, गुड़, तिल से बनी वस्तुएं, गुड़ से बने हुए लड्डू और घी अर्पित करना बेहद ही शुभ माना जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *