Advertisement

Republic Day: नीरज चोपड़ा को विशिष्ठ सेवा मंडल, 384 लोगों को मिलेगा वीरता पुरस्कार

Share
Advertisement

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले स्टार जेवियर खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को अब परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा. कुल 384 लोगों के लिए वीरता पुरस्कार का ऐलान किया गया है. उसी लिस्ट में नीरज चोपड़ा को भी जगह मिल गई है. यह सम्मान गणतंत्र दिवस पर दिया जाएगा.

Advertisement

384 लोगों को मिलेगा वीरता पुरस्कार

73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्वारा 384 लोगों के लिए वीरता पुरस्कार का ऐलान किया गया है. इसमें 12 शौर्य चक्र, 29 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल 53 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 13 युद्ध सेवा मेडल शामिल हैं. इसके अलावा 122 विशिष्ट सेवा मेडल, 81 सेना मेडल (गैलैंट्री), 2 वायुसेना मेडल, 40 सेना मेडल, 8 नौसेना मेडल, 14 वायुसेना मेडल  शामिल हैं.

खास रहेगी हरियाणा की झांकी

बताया जा रहा है कि इस बार 26 जनवरी की परेड में हरियाणा की झांकी को काफी खास बनाया गया है. उस झांकी में स्वर्ण पदक नीरज चोपड़ा की आदमकद प्रतिकृति भी दिखाई देगी. राज्य के सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के निदेशालय ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है. 10 ओलंपियन हरियाणा की झांकी का हिस्सा होंगे क्योंकि हरियाणा राजपथ पर ओलंपिक नायकों का शक्ति प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.

USA में तैयारी कर रहे नीरज चोपड़ा

वैसे स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने USA में आगामी सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. वह आने वाले सीजन में काफी व्यस्त रहने वाले है. नीरज चोपड़ा विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेल और साल 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *