Advertisement

Ramnagar Accident: रामनगर में नदी के तेज बहाव में बह गई कार, 9 लोगों की मौत

Ramnagar Accident
Share
Advertisement

Ramnagar Accident: उत्तराखंड के रामनगर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। पंजाब के पटियाला निवासी पर्यटकों की कार रामनगर के ढेला नदी के तेज बहाव में बहने से नौ लोगों की मौत हो गई। इनोवा कार में सवार दस पर्यटक ढेला रामनगर स्थित रिसॉर्ट में प्रवास कर लौट रहे थे। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। पर्यटक पंजाब के पटियाला निवासी बताए गए हैं।

Advertisement

रामनगर में नदी के तेज बहाव में बह गई कार

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि ढेला नदी की (Ramnagar Accident) धारा के क्षेत्र में देर रात 2 बजे के आसपास से ही बारिश हो रही थी, जिससे नदी नाले उफान पर थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने कार को बहाव तेज़ होने की सूचना देने के लिए हाथ से इशारा कर रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह कार नहीं रुकी और तेज़ बहाव की चपेट में आ गई. इस कार में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें से एक लड़की जीवित बच सकी है।

दस सवार लोगों में से नौ की मौत

बता दें कि दुर्घटना की (Ramnagar Accident) जानकारी तत्काल पुलिस और प्रशासन को दी गई। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। वाहन को नदी की धार से बाहर निकालने की कोशिश की गई। लेकिन, पत्थरों के बीच फंसी गाड़ी को निकालने में सफलता नहीं मिली। इसके बाद गाड़ी के दरवाजों को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। घटना के तीन घंटे बाद तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। प्रशासन की ओर से शवों को बाहर निकालने के बाद आगे की प्रक्रिया जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *