Advertisement

UP में आज ताबड़तोड़ रैलियां, अखिलेश के गढ़ में अमित शाह और योगी के गढ़ में अखिलेश

Share
Advertisement

पंकज चौधरी
लखनऊ: चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में आज का दिन काफी दिलचल्प है। एक तरफ जहाँ अखिलेश यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से अपने विजय यात्रा के तीसरे चरण की शुरूआत करेंगे तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव के किला आजमगढ़ को भेदने की कोशिश भाजपा के चाणक्य अमित शाह करेंगे। और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी महिला वोटरों को लुभाने की कवायद जारी रख रही हैं। आज वो लखनऊ में महिलाओं के साथ टाऊन हाल मिटींग करेंगी।

Advertisement

अखिलेश यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से अपने विजय यात्रा के तीसरे चरण की शुरूआत करेंगे

आजमगढ़ हमेशा से यादव परिवार का एक मजबूत किला रहा है। अखिलेश यादव मौजूदा सांसद हैं। इससे पहले अखिलेथ के पिता मुलायम सिंह यादव यहाँ से सांसद रह चुके हैं। इस जिले की सीमाएं जौनपुर, वाराणसी, मऊ, गाजीपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, गोरखपुर से घिरी हैं। यहां करीब 45 प्रतिशत यादव-मुस्लिम मतदाता हैं। अगड़ी जातियां 24 प्रतिशत के करीब हैं। जबकि दलित 30 प्रतिशत के आस-पास हैं. इस समाजिक समीकरण के चलते वर्षों से यह जिला सपा-बसपा का गढ़ बना हुआ है ।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आज़मगढ़ को दूसरा इटावा कहते हैं। आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों में से पांच पर सपा का कब्जा है। इसके अलावा अगर इस मंडल के मऊ और बलिया की बात करें तो बीजेपी बढ़त पर है।

यूपी के पूर्वांचल में 28 जिलों की 164 विधानसभा सीटें है। वर्ष 2017 से पहले तक पूर्वांचल सपा का गढ़ माना जाता था। वर्ष 2017 में बीजेपी को पूर्वांचल की 28 जिलों की 164 विधानसभा सीट में से 115 सीटें मिली थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजमगढ़ को खासा महत्व देते हैं। साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने यहां बड़ी जनसभा को संबोधित किया था। सपा-बसपा के इस किले में सेंध लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार महीने में तीन बार पूर्वांचल का दौरा कर चुके हैं।

आज अमित शाह आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे

बहरहाल , आज अमित शाह आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान उनकी अकबेलपुर में जनसभा भी होगी। इस जनसभा के जरिए योगी आदित्यनाथ तथा अमित शाह पूरे पूर्वांचल को साधने की कोशिश करेंगे। आजमगढ़ की धरती से यह दोनों नेता अखिलेश यादव को निशाने पर लेकर एक बार फिर पूर्वांचल में पार्टी की जीत का खांका भी खींचेगे।

दूसरी तरफ अखिलेश यादव भी पूरे जोर शोर के साथ मुकाबला में उतर आए हैं। औज वो यागी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र में दहारेंगे। आज अखिलेश की विजय रथ गोरखपुर के इलाकों में घूमेगी। कई जगहों पर रूककर नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया जाएगा।। आज की यात्रा विधानसभा हाटा से शुरू होगी और रामकोला के कप्तानगंज से खड्डा विधानसभा के पकड़ियार बाजार से होकर पडरौना में महाराणा प्रताप चोंक में समाप्त होगी, जिसके बाद अखिलेश कुशीनगर के लिए रवाना हो जाएंगे जहां अगले दिन उनकी रथ यात्रा होनी है।

बहरहाल , उत्तर प्रदेश के इस चुनावी समर को समाजवादी और भाजपा के इस जंग में कांग्रेस भी कम से कम अपनी मौजूदगी का एहसास करा रही है। आज शाम लखनऊ में कांग्रोस महासचिव प्रियंका गाँधी महिलाओं के साथ टाऊन हाल मिटिंग करेंगी। इस मिटींग में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। कांग्रेस का लक्ष्य है राज्य में कम से कम पाँच करोड़ महिला मतदाताओं तक पहुँचने का। इसके अलावे कांग्रेस राज्य में 7500 महिलाओं की “ लड़की ब्रिगेड “ भी बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *