Pushkar Singh Dhami फिर संभालेंगे Uttarakhand की कमान, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

देवभूमि उत्तराखंड में सीएम को लेकर सस्पेंस आखिरकार सोमवार को खत्म हो गया. विधायक दल की बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों ने पुष्कर सिंह धामी के नाम प मुहर लगाई. इसी के साथ धामी विधायक दल के नेता चुने गए. बता दे कि बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे. राजनाथ सिंह ने धामी को बधाई दी.
राजनाथ सिंह ने किया ऐलान
देहरादून में पार्टी इकाई की बैठक में फैसले के बाद पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपपर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी ने यह घोषणा की. नए सीएम की रेस में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, सतपाल महाराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अनिल बलूनी शामिल थे. हालांकि विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम का ताज पुष्कर सिंह धामी के सिर बांधा.
6 माह में अलग छाप छोड़ी- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने सीएम पद के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम का ऐलान करते हुए कहा, उत्तराखंड में 6 माह के कार्यकाल में सीएम के रूप में धामी ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी है. अब राज्य का दोबारा मुख्यमंत्री बनकर वह बहुआयामी विकास करेंगे. बताया जा रहा है कि धामी 23 मार्च को सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे.