Advertisement

मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस की चार्जशीट में15 गैंगस्टर, 40 गवाह और होटल के CCTV फुटेज होंगे शामिल

Share
Advertisement

जाने माने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के लगभग तीन महिने होने जा रहे हैं , लेकिन अभी तक कई लोग पुलिस की हिरासत में तो आ चुकें हैं लेकिन पूरे मामले की तफ्तीश चल रही है।मिली जानकारी के हिसाब से  पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में 81 दिन बाद पंजाब पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। इसमें हत्याकांड से जुड़ी साजिश का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मुख्य साजिश का आरोपी बताया है ।

Advertisement

कितने लोगों के खिलाफ जारी हुई चार्जशीट

15 से ज्यादा आरोपियों में पांच नामी गैंगस्टर्स का नाम शामिल है । 40 गवाहों में पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला के दोस्तों के नाम शामिल करने के साथ ही घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर लिए हैं।  मिली खबरों के हिसाब से अगले सप्ताह तक पुलिस तैयार चार्जशीट को मानसा कोर्ट में पेश करेगी।

पंजाब पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक चार्जशीट में आईपीसी की कई संगीन धाराओं को शामिल किया गया है। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण चार्जशीट को बनाने में पंजाब पुलिस ने कानून की अच्छी जानकारी रखने वाले लोगों की भी सलाह ली है। इसके साथ ही हत्याकांड का हर पहलू, हर राज, हर घटनाक्रम बिंदुगत तरीके से दर्ज किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह पुलिस इस चार्जशीट को मानसा की कोर्ट में दाखिल करेगी।

लॉरेंस बिश्नोई  का नाम है सबसे आगे

पुलिस की चार्जशीट में तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, मनमोहन मोहना, दीपक टीनू, संदीप केकड़ा, अंकित सिरसा, प्रियव्रत फौजी, सचिन भिवानी, केशव, कशिश, एनकाउंटर में मारे गए मनप्रीत मानु, जगरूप रूपा, फरार शूटर दीपक मुंडी, मनप्रीत भाऊ का नाम शामिल है। इस मामले में ऐसे लोग भी शामिल हैं जो लोग इस कांड के दौरान शक के आधार पर गिरफ्तार किए गए थे।

कितने लोग देंगे गवाही

इस चार्जशीट में करीब 40 से ज्यादा लोगों को गवाह बनाया गया है, आपको बता दें कि  जिसमें जांच से जुड़े बडें पुलिस अधिकारी के साथ-साथ सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, मूसेवाला के साथ घटना के वक्त उसकी थार में सवार दोनो चश्मदीद शामिल हैं। इसके अलावा सिद्धू मूसेवाला के परिवार से उनके पिता व अन्य परिवार के सदस्यों के बयान, मूसेवाला की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के बयान, फॉरेंसिक टीम के सदस्यों के बयान है। इसके अलावा जहां-जहां शूटर्स और आरोपियों ने शेल्टर लिया, वहां उन्हें शरण देने वाले या होटल स्टाफ के बयान को इस चार्जशीट में शामिल किया गया है।

किस आधार पर जारी हुई चार्जशीट

इस चार्जशीट में  मुख्य रूप से  फॉरेंसिक रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, बरामद हथियार, बरामद कारतूस, गाड़िया, खून के नमूने, आरोपियों के मेडिकल सैंपल, घटनास्थल के कई सीसीटीवी फुटेज के जरिए आगे का एक्शन होगा। इसके अलावा कुछ होटल के सीसीटीवी फुटेज भी है, जहां शूटर्स रुके थे, उनको भी सबूतों का हिस्सा बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें