Advertisement

पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने मंत्रियों के बीच किया विभागों का बंटवारा, जानें किसको मिला कौन सा विभाग

Share
Advertisement

पंजाब:  पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपना पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में आ गए है। मंगलवार को चन्नी सरकार ने अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया। कैप्टन सरकार के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब में मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला। इसी को लेकर सीएम ने आज विभागों का बंटवारा कर दिया।

Advertisement

पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने मंत्रियों के बीच किया विभागों का बंटवारा

आपको बता दें कि अब तक मुख्यमंत्री के अधीन ही रहा गृह विभाग उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा को सौंपते हुए सीएम ने विजिलेंस अपने पास रखा है। वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दूसरे उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी को दिया गया है। इसी के साथ चरणजीत सिंह चन्नी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए पुराने मंत्रियों के विभागों में थोड़ा बहुत ही बदलाव करते हुए ज्यादातर को उनके पुराने विभाग ही सौंपे।

जानें किसको मिला कौन सा विभाग

वहीं दूसरी ओर कैप्टन अमरिंदर सिंह के मंत्रिमंडल में जेल और सहकारिता मंत्री रहे सुखजिंदर रंधावा को चन्नी मंत्रिमंडल में गृह विभाग के साथ ही यह दोनों विभाग भी दिए गए हैं जबकि मनप्रीत सिंह बादल पहले की तरह वित्त विभाग ही संभालेंगे।

इसके अलावा विजय इंदर सिंगला इस बार भी पीडब्ल्यूडी मंत्री है, हालांकि उनसे शिक्षा विभाग लेकर परगट सिंह को सौंपा गया है। तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के पास भी पहले ही तरह ग्रामीण विकास एवं पंचायत और पशुपालन विभाग रहेंगे। रजिया सुल्ताना को अरुणा चौधरी के पुराने विभाग- सामाजिक सुरक्षा व महिला एवं बाल विकास दिए गए हैं।

साथ ही भारत भूषण आशू के पास भी पहले की तरह खाद्य, सिविल सप्लाई व उपभोक्ता मामले विभाग रहेगा। पहली बार मंत्री बने डॉ. राजकुमार वेरका को मेडिकल शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक न्याय, आधिकारिता व अल्पसंख्यक मामले विभाग दिए गए। रणदीप नाभा को खाद्य प्रसंस्करण, राजा वड़िंग को ट्रांसपोर्ट, संगत सिंह गिलजियां को वन एवं वन्य जीव और गुरकीरत कोटली को उद्योग व कामर्स और सूचना तकनीक विभाग दिए गए हैं। चन्नी सरकार ने विभागों के बंटवारें में ज्यादा बदलाव नहीं किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *