Advertisement

गृहमंत्री से पंजाब CM की मुलाकात, बोले- पार्टी से ऊपर उठकर राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में देंगे साथ

Share

पंजाब सीएम ने अमित शाह से मुलाकात (CM Bhagwant Meeting Amit) के बाद आगे कहा कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में पंजाब का कोटा दोबारा शुरू किया जाए, इस बारे में बात हुई।

CM Bhagwant Meeting Amit
Share
Advertisement

नई दिल्ली: गुरुवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से (CM Bhagwant Meeting Amit) मुलाकात की। दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर पंजाब CM ने कहा कि क़ानून व्यवस्था को लेकर पटियाला में जो घटना हुई, इसपर विस्तार से बात हुई। पार्टी से ऊपर उठकर राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में सहयोग किया जाएगा। पैरामिलिट्री फोर्स की 10 और कंपनी पंजाब भेजी जाएंगी, 10 कंपनी पहले भेजी जा चुकी हैं।

Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह से पंजाब CM भगवंत मान की मुलाकात

पंजाब सीएम ने अमित शाह से मुलाकात (CM Bhagwant Meeting Amit) के बाद आगे कहा कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में पंजाब का कोटा दोबारा शुरू किया जाए, इस बारे में बात हुई। बासमती का MSP को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं है, इसलिए किसानों को नुकसान न हो, इस संबंध में बात हुई। हमने गृह मंत्रालय से एंटी ड्रोन सिस्टम की मांग की है और यह भी कहा है कि इस को जल्द से जल्द लगाया जाए। राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले पर पार्टी स्तर से ऊपर उठकर मदद कराने का आश्वासन दिया गया।

पार्टी से ऊपर उठकर राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में सहयोग करेंगे

आगे उन्होनें कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह से किसानों को गेहूं के बोनस पर भी बात हुई। सीएम ने बताया कि इस बार झाड़ कम हुई है और दाना सिकुड़ गया है। किसान यूनियन 500 रुपए प्रति एकड़ मांग रही हैं। जितना ज्यादा संभव हो सके, केंद्र किसानों की मदद करे। बासमती पर MSP को लेकर भी चर्चा हुई है। इसके अलावा भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) में पंजाब का पुराना कोटा बहाल करने की मांग की गई है। मुलाकात के बाद सीएम मान ने ये भी कहा कि पार्टीबाजी छोड़कर हम देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।

Read Also:- Indore: दरवाजे पर खड़ी थी बारात, ब्यूटी पार्लर के बहाने दुल्हन हो गई प्रेमी संग फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *