Advertisement

होली और दीपावली पर दो रसोई गैस सिलेंडर बहनों को दिए जाएंगे मुफ़्त: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर
Share
Advertisement

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होनें कहा कि हमने तय किया है कि 1,000 करोड़ रुपए के महिलाओं के लिए शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। इस योजना को हम पिंक योजना के नाम से आगे चलाएंगे।

Advertisement

1,000 करोड़ रुपए के महिलाओं के लिए शौचालयों का निर्माण

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि करोड़ों बहनों को उज्ज्वला योजना के अंतगर्त रसोई गैस के सिलेंडर दिए गए हैं, अब होली और दीपावली पर दो रसोई गैस के सिलेंडर बहनों को मुफ़्त में दिए जाएंगे।

ममता बनर्जी पर अनुराग ठाकुर ने कसा तंज

वहीं केंद्रीय मंत्री और विधानसभा चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने यूपी चुनाव में अखिेलेश यादव के सर्पोर्ट मे आई ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि जो मुख्यमंत्री रहते हुए गुंडई, मारपीट को बढ़ावा देती हों, जो पलायन कराते हो,वो अब उत्तर प्रदेश में दूसरे दंगाई से मिलने आकर यहां भी बंगाल जैसे हालात बनाना चाहते हैं।

BJP के घोषणा पत्र में युवाओं के लिए क्या खास?

MBBS की सीटें दोगुना करेंगे।

2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन देंगे।

लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस की संख्या दोगुना करेंगे।

6000 डॉक्टर और 10 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति होगी।

प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग मिलेगी।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम व खेल मैदान बनेंगे।

प्रदेश की सभी विभागीय रिक्तियां भरने के लिए प्रतिबद्ध।

प्रत्येक जिले में डायलिसिस केंद्र।

हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार का अवसर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *