Advertisement

अयोध्या में चौराहे का नाम होगा लता मंगेशकर के नाम, कासगंज में बोले PM मोदी

PM Narendra Modi in Kasganj
Share
Advertisement

कासगंज: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कासगंज (PM Narendra Modi in Kasganj) में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि घोर परिवारवादियों ने ऐसे अपराधी चुनाव के मैदान में उतारे हैं, जो आपसे खार खाये बैठे हैं। इन अपराधियों, गुंडों को हराने के लिए आपको एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशियों को मतदान करना है। अपराधियों को कभी आप बदला लेने का मौका न देना। भाजपा को दिया आपका एक-एक वोट यूपी की तस्वीर बदल देगा। खेती और छोटे उद्योग आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी ताकत है। कोरोना काल में डबल इंजन की सरकार ने खेती और छोटे उद्योगों के लिए ईमानदार प्रयास किए हैं।

Advertisement

भाजपा को दिया आपका एक-एक वोट यूपी की तस्वीर बदल देगा

PM मोदी (PM Narendra Modi in Kasganj) ने कहा योगी जी ने यूपी में सुरक्षा का जो माहौल दिया है, उसने समृद्धि का नया द्वार खोला है। समाज का हर वर्ग मेहनत करे, उन्नति करे, इसके लिए जो माहौल जरूरी है, वो माहौल योगी जी सरकार ने दिया है। आज आपके पास ऐसा मुख्यमंत्री है जिस पर विरोधियों ने भी कभी भ्रष्टाचार का आरोप लगाने की कोशिश नहीं की है। यहां पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं, उन पर कैसे-कैसे आरोप हैं, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं।

कासगंज में पीएम (PM Narendra Modi in Kasganj) बोले आपने 2017 में जिन्हें सबक सिखाया, उन्हें अब लगा है कि विकास की बात किए बिना कोई चारा नहीं है। इसलिए उन्हें अब विकास भी याद आने लगा है। ऐसे ही लोगों के लिए काका हाथरसी ने कहा है- मन मैला, तन उजला, भाषण लच्छेदार। ऊपर सत्याचार है, भीतर भ्रष्टाचार। मैं यूपी के लोगों को सावधान भी करना चाहता हूं। ये परिवारवादी लोग इस समय इतने बौखलाए हुए हैं कि ठान कर बैठे हैं कि गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को सबसे पहले बंद कराएंगे। इसलिए, ऐसे लोगों को कभी मौका मत देना।

जो श्रीराम की भक्त हों, अयोध्या में चौराहे का नाम उनके नाम पर होगा

प्रधानमंत्री ने कहा जिन लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) जी का पैतृक आवास गोवा में हो, जो श्रीराम की भक्त हों, अयोध्या में चौराहे का नाम उनके नाम पर होगा। ये भारत की एकता है। मैं योगी सरकार को इस निर्णय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कल यूपी में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है। लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने के लिए, यूपी के विकास के लिए, भारी मात्रा में कमल को वोट दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *