Advertisement

आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर PM Modi का संवाद, बोले- आज भारत की Economy लगभग 2,30,000 करोड़ रुपये

आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था
Share
Advertisement

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narender Modi) ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था (Economy) पर देश की देवतुल्य जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय 100 साल में आई सबसे बड़ी वैश्विक महामारी से देश लड़ रहा है। कोरोना कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। दुनिया उस चौराहे पर आकर खड़ी हो गई है, जहां टर्निंग प्वाइंट निश्चित है। आगे जो दुनिया जो हम देखने वाले हैं,वो वैसी नहीं होगी जैसी कोरोना से पहले थी।

Advertisement

भारत का एक्सपोर्ट आज लगभग 4,70,000 करोड़ रुपये

PM बोले 7-8 साल पहले भारत की GDP 1,10,000 करोड़ रुपये थी और आज भारत की अर्थव्यवस्था (Aatmanirbhar Arthavyavastha) लगभग 2,30,000 करोड़ रुपये है। वर्ष 2013-14 में भारत का एक्सपोर्ट 2,85,000 करोड़ रुपये होता था और आज ये लगभग 4,70,000 करोड़ रुपये पहुंचा है।

आज भारत की अर्थव्यवस्था का हो रहा है निरंतर विस्तार

आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था (AatmanirbharArthavyavastha) पर पीएम मोदी ने कहा कल निर्मला जी ने जो बजट पेश किया है, इस बजट में देश को आधुनिकता की तरफ ले जाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम है। बीते 7 वर्षों में जो नीतियां बनी, पहले की जिन नीतियों में गलतियों को सुधारा गया उस वजह से आज भारत की अर्थव्यवस्था का निरंतर विस्तार हो रहा है।

आगे उन्होनें कहा जल मिशन के तहत अब करीब 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। इसमें से करीब 5 करोड़ से ज्यादा पानी के कनेक्शन जल जीवन मिशन के तहत पिछले 2 वर्षों में दिए गए हैं। बजट में घोषणा की गई है कि इस साल करीब 4 करोड़ ग्रामीण घरों को पानी का कनेक्शन दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *