Advertisement

PM Modi मां हीराबेन का अंतिम संस्कार करने के बाद कर्तव्य पथ पर लौटे वापस

Share
Advertisement

पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन शुक्रावार सुबह तड़के निधन हो गया । हीराबेन मोदी अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में भर्ती थी । हीराबेन की उम्र 100 साल थीं।

Advertisement

पीएम मोदी ने एक जिम्मेदार बेटे की तरह अपनी मां को अलविदा कहा । और फिर राजसी काम काजों को करने के लिए शमशान स्थल से सीधे राजभवन पहुंचे ।

अपनी मां से बिछड़ने के बावजूद पीएम मोदी ने अपने दिल पर पत्थर रखते हुए कर्तव्य पथ की ओर अपने कदम बढ़ाए । पीएम मोदी ने अपने मां के दिए संस्कारों का पूरा निष्ठा के साथ निर्वहन किया। पीएम मोदी अपनी मां को मुखाग्नि देने के बाद तत्काल कर्तव्य पथ वापस लौट गए।

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, वह पश्चिम बंगाल में होने वाले कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। नैशनल गंगा काउंसिल की बैठक के अलावा प्रमुख प्रोजेक्‍ट्स का लॉन्‍च होना है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की बुधवार को अचानक खराब हो गई थी। तब पीएम मोदी आनन-फानन में मां की तबीयत का जायजा लेने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे। जब डॉक्टर ने पीएम मोदी को जानकारी दी कि उनकी मां की तबियत अभी स्थिर है तो वह दिल्ली वापट लौट आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *