PM Modi Mother Passed Away: वो पल जब पहली बार बेटे से मिलने PMO ऑफिस पहुंची थी Heeraben, ऐसा था पीएम मोदी का का रिएक्शन

PM Modi Mother Passed Away: पीएम मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया. एक बार मई 2016 में हीरा बा अपने बेटे से मिलने उनके आधिकारिक प्रधानमंत्री आवास पहुंची थीं. पीएम मोदी अपनी मां को देखकर बहुत खुश हुए थे. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर अपनी मां को पूरे पीएमओ ऑफिस घुमाया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया था कि उनकी मां पहली बार 7 आरसीआर आई थीं. पीएम ने ट्वीट कर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.
वो पल जब पहली बार बेटे से मिलने PMO ऑफिस पहुंची थी Heeraben
इन तस्वीरों में पीएम अपनी मां को व्हीलचेयर से घुमाते नजर आए थे. पीएम मोदी ने बताया था कि मेरी मां गुजरात लौट गईं. उनके साथ काफी दिनों के बाद हमने शानदार समय बिताया. मां पहली बार 7 आरसीआर आई थीं. पीएम मोदी का अपनी मां से खास लगाव रहा है. यही वजह है कि जब भी कोई खास मौका होता, या पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर होते, तो वे समय निकाल कर अपनी मां से मिलने जाते थे.
पीएम मोदी का अपनी मां से रहा खास लगाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा जून में ही 100 साल की हुई थीं. हीरा बा के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी गांधीनगर में उनसे मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मां हीरा बा का आशीर्वाद लिया था और उनकी पूजा-अर्चना भी की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3.30 बजे अंतिम सांस ली.