Advertisement

कन्नौज में PM मोदी, बोले- पूरा यूपी और देश जानता है कि आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही

PM मोदी
Share
Advertisement

कन्नौज: पीएम Narendra Modi ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannoj) में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में लड़ाई इस बात की नहीं है कि किसकी सरकार बनेगा या किसकी सरकार नहीं बनेगी। पूरा यूपी जानता है, पूरा देश जानता है कि आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही। बस अब मुकाबला इस बात का है कि बीजेपी की जो पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी वो पहले से कितनी ज्यादा सीटें लेकर बनेगी, इसका मुकाबला चल रहा है।

Advertisement

दो दिन से घोर परिवारवादियों को सपने दिखना बंद हो गए

PM मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो दिन से घोर परिवारवादियों को सपने दिखना बंद हो गए हैं, उनकी हराम हो गई है। वो लोग सोच रहे थे कि जातिवाद फैलाकर, संप्रदायवाद फैलाकर, वोटों को बांट देंगे। लेकिन मुझे खुशी है कि यूपी के लोग माफियावादियों, दंगावादियों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं। ये एकजुटता दंगावाद से मुक्ति के पक्ष में है। ये एकजुटता, कानून व्यवस्था के पक्ष में है। ये एकजुटता महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के पक्ष में है।

उत्तर प्रदेश आज कानून के राज को सबसे बड़ी प्राथमिकता दे रहा

आगे उन्होनें कहा विकास के लिए, रोजगार के लिए, निवेश के लिए शांति का माहौल सबसे पहली शर्त है। इसलिए उत्तर प्रदेश आज कानून के राज को सबसे बड़ी प्राथमिकता दे रहा है। यूपी का सामान्य से सामान्य मतदाता भी समझ रहा है कि दंगाइयों और गुंडे-बदमाशों के इलाज की दवा सिर्फ भाजपा सरकार के ही पास है। योगी जी के नेतृत्व ने जिस प्रकार दंगों को रोका है, हमें उसे स्थायी स्वरूप देना है। हमें दोबारा ऐसी हरकतों को उत्तर प्रदेश में पनपने नहीं देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *