नेपाल में यात्री विमान हुआ क्रैश, यति एयरलाइंस का विमान पोखरा के पास हुआ क्रैश..68 यात्री थे, सवार…13 लोगों की मौत

नेपाल में हुआ बड़ा विमान हादसा, काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयर एटीआर 72 विमान पुराना हवाई अड्डे के पास क्रेश हो गया है। जिसमें 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। ये विमान नेपाल की राजधनी काठमांडू से पोखरा जा रहा था।
क्रेश विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा हैं। बताया जा रहा हैं, कि 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुचँ गई। फिलहाल बचाव कार्य जारी हैं।
फिलहाल, एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि इस विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य सवार थे। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) के अनुसार, आज सुबह काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान पुराने हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।