Advertisement

Pakistan: इमरान खान ने पाक सरकार को चेताया, कहा- ‘नवाज की तरह भागूंगा नहीं’

Pakistan
Share
Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के लॉन्ग मार्च को लेकर वहां की सियासत में भूचाल आया है। इमरान के मॉर्च से वहां का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। उन्होंने पाकिस्तान की मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लॉन्ग मार्च में जनता को संबोधित करते हुए इमरान ने भारत की विदेश नीति की तारीफ की।

Advertisement

इमरान खान ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के जरिए सत्तारूढ़ शहबाज शरीफ सरकार पर जमकर निशाना साधा। इमरान का कहा मैं कोई कानून को नहीं तोड़ रहा हूं। उनका कहना था कि मैं नवाज शरीफ की तरह भागा नहीं हूं। देश में ही हूं और कानून का सामना करूंगा। मैं जीऊंगा भी इसी जमीन पर और मेरा मरना भी इसी जमीन पर ही होगा।

मैं अपने देश को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता- इमरान खान

पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ पूर्व पीएम इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद तक एक हकीकी आजादी मार्च निकाल रहे हैं। जिससे सत्तारूढ़ सरकार पर दबाव बनाया जा सके। इस दौरान इमरान ने कहा डीजी आईएसआई अपने कान खोलो और सुनो, मैं बहुत कुछ जानता हूं लेकिन मैं सिर्फ इसलिए चुप हूं क्योंकि मैं अपने देश को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता। मैं बेहतरी के लिए रचनात्मक आलोचना करता हूं, अन्यथा मैं बहुत कुछ कह सकता हूं। बता दें पाकिस्तान में इमरान खान और आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा, आईएसआई प्रमुख नदीम अंजुम के बीच खुलकर तकरार चल रही है।

सूत्रों की माने तो अगर इस मार्च से सरकार को किसी तरह का खतरा महसूस होता है या कोई उपद्रव होता है तो पूर्व पीएम इमरान को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *