Advertisement

Imran Khan: पाक PM इमरान खान का बड़ा दावा, भारत के PM Modi से छुप-छुपकर मिलते थे नवाज शरीफ

imran khan

imran khan

Share
Advertisement

पाकिस्तान में मचे सियासी बवाल के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने गुरूवार को राष्ट्र के नाम संबोधन दिया और कई बड़े दावे किए. इमरान खान का कहना है कि आज पाकिस्तान के लिए फैसले की घड़ी है. आज मैं देश से सीधे LIVE बात कर रहा हूं. इमरान ने संबोधन के दौरान कहा कि पाकिस्तान मुझसे सिर्फ पांच साल बड़ा है. हम पाकिस्तान की पहली जेनरेशन हैं. वहीं, उन्होंने रविवार को होने वाली वोटिंग को लेकर कहा कि मैं कम से कम वोटिंग तक तो इस्तीफा नहीं दूंगा.

Advertisement

पाकिस्तान मुझसे पांच साल बड़ा- इमरान खान

आगे अपने संबोधन में Imran Khan इमरान खान ने कहा कि अमेरिका का हिमायती बनना मुशर्रफ की बड़ी गलती थी. मैं आजाद विदेश नीति का पक्षधर हूं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ लड़ा और उसने ही पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा दिए. इस समय देश का विपक्ष मुल्क के साथ गद्दारी कर रहा है. जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मैं किसी मुल्क का विरोधी नहीं हूं- इमरान खान

Imran Khan ने देश के नाम संबोधन में आगे कहा कि मैं भारत या किसी और मुल्क का विरोध नहीं हूं. हमारी विदेश नीति किसी के खिलाफ नहीं थी. मैंने पहली बार भारत के खिलाफ तब बोला जब भारत ने कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय कानून को 5 अगस्त 2019 को तोड़ा. जिसका मैंने हर स्तर पर जाकर विरोध किया.

मोदी से छुप छुपकर मिलते थे नवाज शरीफ- पाक पीएम

इस दौरान इमरान खान ने कई बड़े दावे किए और कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से छुप छुपकर मिलते थे. नवाज शरीफ की विदेश नीति काफी कमजोर थी. मैंने सत्ता संभालने के साथ ही पहले ही दिन से ऐसी विदेश नीति बनाई जो पाकिस्तान के लोगों के लिए हो. जिससे हमारे मुल्क का विकास हो सके. विपक्षी नेताओं ने पाकिस्तान के विकास के लिए कभी नहीं सोचा.  

मैं अपना इस्तीफा नहीं दूंगा- इमरान खान

अपने इस्तीफे को लेकर कहा कि मैं किसी भी कीमत पर अपना इस्तीफा नहीं दूंगा. मैं ना झुकूंगा और नहीं अपनी कौम को झुकने दूंगा. मैं यहां तक काफी संघर्ष करके पहुंचा हूं. पाकिस्तान विश्व में शांति चाहता है, पाकिस्तान दहशतगर्दी के खिलाफ है. हमारी विदेश नीति मुल्क की भलाई के लिए है न कि दूसरे देशों से दुश्मनी करने के लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *