Advertisement

Owaisi On Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना पर ओवैसी का सरकार पर तंज, बोले- नौजवानों को बर्बाद करने का रास्ता

Share

Owaisi On Agneepath Scheme: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने अग्निपथ योजना (Agnipath protest) के विरोध में हो रहे प्रदर्शन पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर जोरदार हमला बोला।

Owaisi On Agneepath Scheme
Share
Advertisement

Owaisi On Agneepath Scheme: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने अग्निपथ योजना (Agnipath protest) के विरोध में हो रहे प्रदर्शन पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर जोरदार हमला बोला। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में कहा कि मोदी के गलत फैसले की वजह से वह (नौजवान) सड़क पर निकले। मोदी के गलत फैसले की वजह से नौजवानों की नौजवानी को बर्बाद करने का एक रास्ता निकाला। कितनों के बुलडोजर से घर तोड़ोगे? हम नहीं चाहते कि आप किसी का घर तोड़ें।

Advertisement

अग्निपथ योजना पर ओवैसी का सरकार पर तंज

हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi On Agneepath Scheme) ने कहा यही तो हकीकत है हमारे देश की, जितना मुसलमानों को गाली देंगे, जितना अनाप-शनाप बोलेंगे उतने ऊंचे औदे पर बैठा दिए जाएंगे। नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी हो और भारत के क़ानून के दायरे में रहकर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई हो। मुझे यकीन है कि 6-7 महिनों में नूपुर शर्मा फिर आएंगी और उनको एक बड़ी नेत्री के रूप में पेश किया जाएगा। हो सकता है कि वे दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की दावेदार बन जाएं।

नौजवानों को बर्बाद करने का रास्ता

आगे ओवैसी बोले कोर्ट उनके घर को तोड़ने का हुकुम जारी नहीं करेगा। वह घर आफरीन फातीमा की मां के नाम पर था और इस्लाम में अगर घर किसी बहन, बेटी, बीवी के नाम पर होता है तो उस पर उसका हक होता है न कि उसके पति का। आपने पति को नोटिस देकर घर तोड़ दिया। यह है आपका इंसाफ? आफरीन फातीमा का घर तोड़ा गया। आपने क्यों तोड़ा? क्योंकि उनके पिता ने धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। प्रिंसिपल ऑफ नैचुरल जस्टिस संविधान का बुनियादी संरचना का हिस्सा है।आप खाली ज़बान बोलंगे या अमल भी करेंगे? कोर्ट उनके पिता को सज़ा देगा, उनकी बेटी या बीवी को नहीं।

मुसलमान के बच्चे आपके बच्चे नहीं हैं CP साहब?

ओवैसी ने कहा मैं वाराणसी के पुलिस आयुक्त से पूछना चाहता हूं कि जब उन्होंने बच्चों को समझाने की बात कही तो क्या मुसलमान के बच्चे आपके बच्चे नहीं हैं CP साहब? आप उनको अपना बच्चा नहीं बोलेंगे? हम भी इस देश के बच्चे हैं। आप बुलाकर बात करें। आप को पिछले जुमे को बुलाकर बात करनी चाहिए थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *