विपक्ष का नया दांव, मोदी सरकार के खिलाफ 26 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव लाएगा ‘INDIA’

Share

मणिपुर में हिंसात्मक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं अब राज्य के हालात पर सड़क से लेकर संसद तक बवाल जारी है। आपको बता दें कि मणिपुर पर संसद में जारी हंगामे के बीच अब नए बने विपक्षी गठबंधन INDIA के सदस्य मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं।

विपक्षी दलों के बीच अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर आम सहमति बन चुकी है। और कम से कम 50 सदस्यों के हस्ताक्षर लेने के लिए हस्ताक्षर अभियान पहले से ही चल रहा है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जानकारी दी कि विपक्षी दल आज सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे।

अधीर रंजन चौधरी ने कहा

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं। क्योंकि सरकार के ऊपर लोगों का भरोसा टूट रहा है। हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर पर बोलें, लेकिन पीएम बात नहीं सुनते। वे सदन के बाहर कुछ बात करते हैं और यहां इनकार करते हैं। हमने बार-बार उनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की लेकिन सब विफल रहा, इसलिए हमें अविश्वास प्रस्ताव लाना सही लगता है।

क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव

जब लोकसभा में विपक्ष के किसी दल को लगता है कि मौजूदा सरकार के पास बहुमत नहीं है या फिर सरकार सदन में विश्वास खो चुकी है, तो वह अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है। इसे अंग्रेजी में नो कॉन्फिडेंस मोशन कहते हैं। संविधान में इसका उल्लेख आर्टिकल-75 में किया गया है। आर्टिकल-75 के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति जवाबदेह है। अगर सदन में बहुमत नहीं है, तो प्रधानमंत्री समेत पूरे मंत्रिपरिषद को इस्तीफा देना होता है।

ये भी पढ़ें: हवाईअड्डों की सुरक्षा होगी मजबूत, विमानन सुरक्षा नियंत्रण केंद्र का हुआ उद्घाटन