Advertisement

नोएडा: Omex Society में रहने वाली स्वाति अग्रवाल सिंह ने दबंग त्यागी का किया डटकर सामना, पढ़ें हिन्दी ख़बर की रिपोर्ट

Swati Singh Agarwal
Share
Advertisement

Omex Society Case: यूपी के नोएडा के ओमेक्स सिटी में महिला के साथ बदसलूकी करने वाला श्रीकांत त्यागी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और फरार चल रहा है। हिन्दी ख़बर (Hindi Khabar) लगातार गालीबाज त्यागी के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहा है, कि आखिर अभी तक ‘उड़नछू’ त्यागी की खोज में लगीं 40 टीमों का क्या हुआ? और पाँच दिन के बाद भी त्यागी को पुलिस क्यों नही पकड़ पाई है। दबंग त्यागी (BJP leader Shrikant Tyagi) को वॉन्टेड त्यागी बनाने में ओमैक्स सोसाइटी की महिलाओं का सबसे बड़ा योगदान है। सोसाइटी में दंबग और सियासी तौर पर काफी रसूखदार माने जाने वाला श्रीकांत त्यागी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली महिला हैं स्वाति अग्रवाल सिंह।

Advertisement

दिलेर महिला स्वाति ने बताई श्रीकांत की दादागिरी की कहानी

स्वाति सोसाइटी की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (Society Resident Welfare Association) में सेक्रेटरी रह चुकी हैं। स्वाति मुलरूप से बिहार के दरभंगा जिले से आती हैं। उनके ट्विटर बायो के अनुसार, उन्होंने एमबीए किया हुआ है। एक चैनल से बातचीत के दौरान स्वाति सिंह अग्रवाल (Swati Singh Agarwal) ने सोसाइटी में फरार भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी (BJP leader Shrikant Tyagi) के दादागिरी और मनमानी हरकतों के बारे में बताया। कई बार वह नीच हरकत पर भी उतर जाता था। स्वाति ने बताया कि स्विमिंग पूल एरिया में वह अपने अंगरक्षकों के साथ घुस जाया करता था। जिससे हमलोग काफी असहज महसूस करने लगते थे।

Shrikant Tyagi की गाड़ी के पीछे होती थी पुलिस की गाड़ियां

Swati Singh Agarwal ने बताया कि जिम एरिया में Shrikant Tyagi स्टॉफ को गालियां देता था और मनमर्जी से जिम खुलवाता था।सोसाइटी में तेज गाड़ी चलाने की मनाही थी क्योंकि बच्चे खेलते रहते थे। लेकिन वह अपनी धौंस दिखाने के लिए तेज रफ्तार में गाड़ी से निकालता था। उसकी गाड़ी के आगे पीछे गाड़ियों का काफिला होता था। पुलिस की गाड़ियां होती थी। हमने कई बार उसकी हरकतों के बारे में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लेेकिन हिन्दी ख़बर सबसे पहले इस ख़बर को चलाया, इसके बाद से Shrikant Tyagi की खोज पुलिस लगातार कर रही है।

‘हिन्दी ख़बर’ के सवालों के जवाब दीजिए ‘धर्मराज’ मुखिया जी

पाँच दिन के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है ‘उड़नछू’ त्यागी

‘उड़नछू’ त्यागी की खोज में लगीं 40 टीमों का क्या हुआ?

किसकी हिम्मत हुई ‘उड़नछू’ त्यागी को बचाने की?

आपकी नोएडा पुलिस क्या ऐसे ही एनकाउंटर भी करती है?

‘उड़नछू’ त्यागी फुर्रर्र… क्या ये ‘धर्मराज’ की नाकामी नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *