Advertisement
बड़ी ख़बर

लोकसभा में बोलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, ‘देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था से जलते हैं कुछ लोग’

Share
Advertisement

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है । शीतकालीन सत्र के चौथे दिन लोकसभा में भारत की अर्थव्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए । इस बातचीत के दौरान सदन का माहौल गर्मा गया ।

Advertisement

दरअसल सदन में प्रश्नकाल के दौरान तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी के एक पुराने बयान को सामने रखकर देश की अर्थव्यवस्था पर सवाल किया । इस बात के जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश की मज़बूत अर्थव्यवस्था को देखकर कुछ लोगों को जलन हो रही है ।

तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी के पुराने बयान का जिक्र किया और कहा कि ‘रुपया ICU में पड़ा है,  देश का दुर्भाग्य है कि दिल्ली सरकार को देश की चिंता नहीं है । आगे कहा कि आज सरकार को अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है । रुपए गिरने की कोई चिंता नहीं है, कोई एक्शन प्लान नहीं है । जब डॉलर की कीमत 66 रुपए थी, तब इन्होंने कहा था कि रुपया ICU में है, अब रुपये की कीमत 83.20 है । उन्होंने कहा की ICU से दो रास्ते जाते हैं- एक ठीक होकर घर वापस आना और दूसरा मुर्दाघर जाने का । तो अब अगर रुपया 83.20 है तो मतलब हम सीधा मॉर्चुरी में जा रहे हैं । इस पर उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल किया कि रुपए को मॉर्चुरी से वापस लाने का क्या कोई एक्शन प्लान है?

इस बात पर वित्त मंत्री ने कहा कि ‘जब प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री थे, उस दौर का बयान उठाकर ये सवाल पूछ रहे हैं, बहुत सही है । पूछना चाहिए ये सवाल’ इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘ये मैं तय करूंगा कि किसी को क्या पूछना है और क्या नहीं । निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि अगर रेड्डी कोटेशन के साथ, उस जमाने के बाकी सब इंडिकेटर्स को भी याद दिलाते, तो अच्छा था । उन्होंने कहा कि उस वक्त पूरी इकोनॉमी ICU में थी । पूरी दुनिया में भारत को फ्रेजाइल फाइव में रखा गया था और उस समय हमारा फॉरेन एक्चेंज रिज़र्व एकदम नीचे था । बहुत सारे लोगों को इससे दिक्कत है ।

उन्होंने आगे कहा, ‘महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद भी, आज भारत की इकोनॉमी तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है । लेकिन कुछ लोगों को इससे जलन हो रही है । दुख की बात है कि इसपर जलने वाले लोग हमारे सदन में हैं । जब देश आगे बढ़ा रहा है, तो उसपर गर्व होना चाहिए, न कि मजाक उड़ाना चाहिए । पूरा डॉलर विदेश में स्ट्रागं हो रहा है, सिर्फ भारत उसके खिलाफ खड़ा हो रहा है । इस बात का आनंद लेना चाहिए, न कि मजाक उड़ाना चाहिए’ । इसके बाद लोकसभा में काफी हंगामा हुआ । अनुमुला रेवंत रेड्डी ने सप्लीमेंट्री सवाल किया- ‘1947 से लेकर 65 सालों में रही सरकारों ने 55,87,149 करोड़ का लोन लिया था । लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनी सरकार में अब तक 18,00,744 करोड़ का कर्ज लिया है । हर साल 10 हजार करोड़ उधार मांगकर जी रहे हैं, इस देश का पूरा सर्वनाश कर दिया इस सरकार ने । अगर रुपए को मजबूत करना है तो फॉरन इनवेस्टर को देखना है इसमें आपका एक्शन प्लान क्या है?’

Recent Posts

Advertisement

‘लालू यादव ने परिवार को बढ़ाया…हमने बिहार को…’, CM नीतीश कुमार का RJD पर निशाना

CM Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है। कल चौथे…

May 12, 2024

राम और राष्ट्र एक दूसरे के पर्याय, जो राम का विरोधी वो राष्ट्र विरोधी, अमेठी में बोले CM योगी

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र में विरासत टैक्स…

May 12, 2024

PM मोदी ने देश के विकास और विरासत दोनों को आगे बढ़ाने का काम किया, गोंडा में बोले अमित शाह

Amit Shah: उत्तर प्रदेश के गोंडा में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री…

May 12, 2024

Bahraich: देश में वही शासन करेगा, जो प्रभु राम को मानता है, बहराइच में गरजे सीएम योगी

Bahraich: देश में राम मंदिर निर्माण पर रामद्रोहियों को ही आपत्ति हो सकती है क्योंकि…

May 12, 2024

फ्रांस के राजनयिक लॉरेंट त्रिपोने ने किया गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन

Gorakhpur: फ्रांस के राजनयिक लॉरेंट त्रिपोने ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में शिवावतार महायोगी गुरु…

May 12, 2024

This website uses cookies.