Advertisement

राष्ट्रीय पोषण माह-2021 का शुभारम्भ, सीएम योगी बोले- ये अभियान एक मां और बच्चे के लिए नही, बल्कि यह एक सशक्त राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया

Share
Advertisement

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ‘राष्ट्रीय पोषण माह 2021’ के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश में आज 529 आंगनबाड़ी केंद्रों के उद्घाटन का कार्यक्रम माननीय राज्यपाल के कर कमलों से सम्पन्न हुआ है। मां के स्वास्थ्य पर ध्यान देना और अगर किसी कारण से बच्चा कुपोषित हो गया तो उसपर भी ध्यान देना, इसी को ध्यान में रखकर 2018 से देश में सितंबर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। आज ये चौथा राष्ट्रीय पोषण माह का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।

Advertisement

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ‘राष्ट्रीय पोषण माह 2021’ के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब इस बात पर गौरव की अनुभूति कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री ने एक सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना की है,क्योंकि एक स्वस्थ मां पोषित बच्चा नही दे सकती, इसी लिए हर वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है, इसीलिए हम यहां ये चौथा कार्यक्रम मना रहे हैं। एक मां या बच्चा यदि कुपोषित होता है तो ये एक परिवार नही राष्ट्र के लिए चैलेंज होता है, इस एक माह के कार्यक्रम में उसमे में ग्राम पंचायतों तरह तरह के कार्यक्रम चलाए जाते हैं,एक स्वस्थ बच्चा के लिए योगाभ्यास कार्यक्रम चलाए जाते हैं, यौगिक क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है।

आगे मुख्यमंत्री बोले कि उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण एक चुनौती पूर्ण स्थिति थी, इसीलिए मैंने स्वयं भ्रमण शुरू किया, जहां जाता था वहां आंगनबाड़ी कार्यकत्रि मिल जाती थीं, कोरोनाकाल में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, महामारी के बीच मे वो गांव गांव जाकर लोगो के सैम्पल ले रही थीं, इसीलिए हमारी सरकार ने ये निर्णय लिया कि आशा वर्कर्स और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय ने वृद्धि की जाए और उनके पिछले भुगतान को भी यथाशीघ्र भुगतान किया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों में किचन गार्डन बनाए जाएं, ग्राम समाज मे इसकी व्यवस्था की जाएगी, 4 सप्ताह के कार्यक्रमो को अगर हम तेज़ी से बढाएंगे तो देश भर में हम एक अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *