Advertisement

MP News: केंद्र सरकार मध्यप्रदेश सरकार को भेजेगी 5 लाख कोविशील्ड वैक्सीन, 5 जनवरी से दोबारा शुरू होगा टीकाकरण अभियान

Madhya Pradesh News
Share
Advertisement

MP News: कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ-7 को लेकर चीन में कहर मचा हुआ है. इस महामारी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार सख्त दिखाई दे रही है. भारत सरकार के निर्देश के बाद से कई राज्यों में कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है. नए वेरिएंट बीएफ-7 के आने के बाद से मध्य प्रदेश सरकार भी सख्त है.

Advertisement

इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार लोगों को कोरोना से बचने के लिए सतर्कता डोज कोविशील्ड लगाने के लिए लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही है. वैक्सीनेशन के दौरान हाल ही में प्रदेश में वैक्सीन खत्म हो गई थी, लेकिन अच्छी खबर ये है कि अब केंद्र सरकार मध्य प्रदेश सरकार को 5 लाख कोविशील्ड वैक्सीन भेज रही है, जो 5 जनवरी से लगना शुरू हो जाएगी.

प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर के 98.5 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं पर प्रिकॉशन डोज सिर्फ 30 प्रतिशत ने ही लगवाई है. प्रदेश में कोवैक्सीन की एक लाख 40 हजार डोज उपलब्ध हैं. प्रदेश सरकार के मुताबिक राज्य में कोरोना से निपटने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. मॉकड्रिल और अस्पतालों में व्यवस्था दुरस्त कर ली गई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में कोरोना के मामले फिलहाल शून्य के बराबर हैं लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग कोई ढिलाई नहीं देना चाहता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *