Advertisement

मुरादाबाद: शादी की खुशियां मातम में बदली, मकान में लगी भीषण आग, परिवार के 5 लोगों की मौत

Share

मुरादाबाद मेें ग्राउंड फ्लोर में बने गोदाम में शार्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई। जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों ने जान गंवा दीं और सात लोग जख्मी हुए हैं।

मुरादाबाद
Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के गलशहीद थाना क्षेत्र में गुरुवार रात साढ़े 8 बजे एक चार मंजिला मकान की पहली मंजिल पर आग लग गई। इसमें एक ही परिवार के पांच लोगों ने जान गंवा दी। इसके अलावा सात लोग जख्मी हुए हैं। बताया कि 3 मंजिला इमारत में एक ही परिवार के लोग रहते थे।

Advertisement

गोदाम में शार्ट-सर्किट की वजह से आग

आग लगने का शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, आग इतनी तेजी से फैली की पूरी इमारत को अपने कब्जे में ले लिया। घर के ग्राउंड फ्लोर में बने गोदाम में शार्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई। मुरादाबाद में लगड़े की पुलिया में स्‍क्रेप कारोबारी इरशाद का चार मंजिला मकान है। इरशाद के घर में उनकी बेटी बबली की दो पुत्रियों का तीन दिन बाद शादी होनी थी। शादी को लेकर परिवार और रिश्तेदार जमा थे। गुरुवार को शाम करीब साढ़े आठ बजे अचानक पहली मंजिल में आग लग गई, जिससे भगदड़ मच गई।

उत्तराखंड से शादी में शामिल होने आई थी बेटी

इस आग में शमा परवीन और उनके तीन बच्चों और उनकी मां की भी मौत हो गई। शमा परवीन जो कि सरकारी स्कूल में टीचर थीं वह उत्तराखंड से भतीजियों की शादी में शामिल होने आई थी। मरने वालों में 7 साल की नाफिया, 3 साल का इबाद, 12 साल की उमेमा, 35 साल की समा परवीन, 65 साल के कमर आरा हैं। बिल्डिंग में और कितने लोग फंसे हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, 7 लोगों को रेस्क्यू करके बचा लिया गया है।

डीएम शैलेन्‍द्र कुमार सिंह और एसएसपी हेमंत कुटियाल ने राहत बचाव कार्य जारी है। लोगों के कहना है कि हादसे से दहशत का माहौल है। अग्निशमन विभाग जांच के बाद सही कारण पता करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें