Advertisement

मौसम विभाग ने दक्षिण के कई राज्यों में जारी किया अलर्ट, अगले 4-5 दिनों तक होगी भारी बारिश, बढ़ेगी ठंड

Share
Advertisement

उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में ठंड ने अब पूरी तरह से दस्तक दे डाली है। वहीं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ने लग गई है। बता दें दिल्ली-एनसीआर, यूपी-बिहार समेत कई जगहों पर ठंडी हवाएं और शितलहर का सितम तेजी से बनने लग गया है। इन इलाकों में न केवल न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है, बल्कि सुबह और शाम के वक्त कोहरा भी धीरे-धीरे और घना होता जा रहा है। वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिशों का दौर अब भी जारी है। तमिलनाडु-केरल समेत दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में आज भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

Advertisement

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बता दें मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल और 4-5 दिनों तक बारिश होगी। वहीं दिसंबर में भारी बारिश के कारण दक्षिण के कई राज्यों में बारिश के कारण ठंड और बढ़ने की संभावना है। वहीं 4 दिसंबर 2022 के आसपास दक्षिण अंडमान सागर में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरने की संभावना है। इसके प्रभाव में 5 दिसंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। वहीं अगले 48 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक दबाव बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें