Advertisement

आईपीएल 2023 से हुई कई खिलाड़ियों की छुट्टी, जानें क्यों

Share
Advertisement

आईपीएल 2023 के MINI Auction तैयारी अब और भी तेज हो गई है। सभी टीमें ने अपने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। बीसीसीआई ने मिनी ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का ऐलान कर दिया है। इस बार का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा। इतना ही नहीं बीसीसीआई ने अब वो लिस्ट भी जारी कर दी है, जिन खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। अब टीमें इस वक्त उस लिस्ट को लेकर ये करने में लगी हैं कि उन्हें किन खिलाड़ियों पर दांव लगाना है और किन पर नहीं। इस बीच अभी जो लिस्ट आई है, उसमें 991 खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि इन सभी खिलाड़ियों के नामों पर बोली नहीं लगेगी। 

Advertisement

आईपीएल 2023 में खेलने के लिए इस बार ऑक्शन में शामिल होने के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। भारत के अलावा इस लिस्ट में सबसे ज्यादा जिस देश के खिलाड़ियों का नाम है, उसमें ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा हैं। हालांकि अगर आपको लगता है कि इन सभी 991 खिलाड़ियों के नामों पर बोली लगेगी तो ऐसा नहीं है। आईपीएल 2022 के लिए जब मेगा ऑक्शन होना था, तब कुल मिलाकर 1214 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया था। लेकिन जब फाइनल लिस्ट सामने आई तो उसमें 590 खिलाड़ी ही ऐसे थे, जिन पर बोली लगी। इस बार भी इन 991 खिलाड़ियों में छंटनी की जाएगी और उसके बाद खिलाड़ियों की संख्या करीब करीब आधी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *