अमेरिका में मनप्रीत मोनिका सिंह ने पहली महिला सिख जज के रूप में शपथ लेकर रचा इतिहास

Share

भारत के लिए गर्व की बात है । अमेरिका में मनप्रीत मोनिका सिंह ने इतिहास रच दिया है । मनप्रीत मोनिका सिंह ने पहली महिला जज के रूप में शपथ ली है ।

जीहां भारतीय मूल की मनप्रीत मोनिका सिंह ने हैरिस काउंटी जज के रूप में शपथ ली है । इसके साथ ही वह अमेरिका में पहली सिख महिला न्यायाधीश बन गई हैं । खुद मोनिका सिंह ने कहा कि ये गर्व का दिन है ।

आपको बता दे कि मोनिका सिंह का जन्म और पालन-पोषण ह्यूस्टन में हुआ था और अब वह अपने पति और दो बच्चों के साथ बेलेयर में रहती हैं । मनप्रीत मोनिका सिंह के पिता 1970 के दशक की शुरुआत में अमेरिका चले गए थे। मोनिका सिंह पिछले 20 साल से एक पेशेवर वकील होने के साथ ही वह स्थानीय राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई नागरिक अधिकार संगठनों में शामिल रही हैं ।

राज्य के पहले दक्षिण एशियाई और इंडो-अमेरिकी जज रवि सैंडिल ने समारोह की अध्यक्षता की । सैंडिल ने कहा कि सिख समुदाय के लिए यह वास्तव में एक बड़ा क्षण है ।