Advertisement

Manipur Election: PM मोदी बोले- डबल इंजन की सरकार अगले कार्यकाल में मणिपुर में करेगी एम्स की स्थापना

PM Modi in Manipur
Share
Advertisement

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर (Manipur) में (PM Modi in Manipur) एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर ने कल एक नया इतिहास रचा है, कल पहले चरण के चुनाव में मणिपुर (Manipur Election) ने तय कर लिया कि पूर्वोत्तर में अब विकास का सूरज ही उगेगा। जिन लोगों ने मणिपुर को इतने दशकों तक पीछे धकेला उन्हें अब यहां के लोग फिर मौका नहीं देंगे।

Advertisement

डबल इंजन की सरकार अगले कार्यकाल में मणिपुर में करेगी एम्स की स्थापना

PM (PM Modi in Manipur) बोले भाजपा सरकार गो टू हिल्स, गो टू विलेज जैसे जोड़ने वाले अभियान चला रही है जिससे इनके षड्यंत्र टूट रहे हैं। जैसे-जैसे कांग्रेस की बांटो और राज करो की नीति धवस्त हो रही है वैसे-वैसे ही कांग्रेस भी धवस्त हो रही है। जिस मणिपुर को कभी यहां की सरकारो ने बम में जकड़ कर रख दिया था। वहीं मणिपुर आज पूरे भारत के लिए एक्सपोर्ट और इंटरनेशनल ट्रेड का गेट वे बन रहा है।

संबोधन में पीएम मोदी (PM Modi in Manipur) ने कहा मणिपुर (Manipur Election) हमेशा से भारत की एकता और अखंडता का प्रतिनिधित्व करता रहा है। यहां के लोगों ने आज़ादी की लड़ाई में अपना बलिदान दिया था लेकिन कांग्रेस ने मणिपुर के इस इतिहास को, इन बलिदानों को और नेताजी को कभी सच्चे मन से श्रद्धाजंलि तक नहीं दी।

आने वाले समय में हमारी सरकार 100 करोड़ रुपये का बनाएगी मणिपुर स्टार्ट-अप फंड

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर में PM मोदी (PM Modi in Manipur) ने कहा आज नए मणिपुर की पहचान स्किल, स्टार्टअप और स्पोर्ट्स से हो रही है। राज्य सरकार ने 5,500 से अधिक स्टार्टअप को मदद दे रही है। आने वाले समय में हमारी सरकार 100 करोड़ रुपये का मणिपुर स्टार्ट-अप फंड भी बनाएगी। केंद्र सरकार के मंत्री भी अब ज्यादा से ज्यादा पूर्वोत्तर में आते हैं। मैं खुद पूर्वोत्तर के विकास कार्यों की निरंतर समीक्षा करता हूं। ये समय आत्मनिर्भर भारत और भारत के अमृतकाल का समय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *