आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में लगी भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित

Share

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक बड़ा ट्रेन हादसे होते-होते बच गया। बता दें चित्तूर से एक भयानक हादसा होने से टल गया है। फिलहाला सामने आई जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बेंगलुरु-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में अचानक से आग लग गई। हालांकि ट्रेन के ड्राइवर की सजगता के कारण किसी बड़े हादसे को होते हुए टाला गया। बता दें आग लगने की खबर मिलते ही ट्रेन को आनन-फानन में चित्तूर स्टेशन के पास रोका गया। वहीं काफी मशक्कत के बाद ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

वहीं स्थानीय पुलिस और आम जनता के मदद से आग बुझाने का काम जारी है। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत या जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। हालांकि भारतीय रेलवे के मुताबिक, हादसा सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस के साथ हुआ। ट्रेन जब चित्तूर जिले के कुप्पम स्टेशन के पास पहुंची, उसी दौरान ट्रेन के एक कोच में आग लग गई। वहीं अभी इस हादसे के पीछ विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।