Advertisement

Maharashtra: 26 मुस्लिम धर्मगुरुओं की बैठक, बिना लाउडस्पीकर सुबह की नमाज का लिया फैसला

Share

Maharashtra: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद Loudspeaker Row को लेकर मुंबई में मस्लिम धर्मगुरुओं की बैठक हुई. जिसमें सुबह की नमाज को बिना लाउडस्पीकर के करने का फैसला लिया है.

loudspeaker

loudspeaker

Share
Advertisement

मुंबई में लाउडस्पीकर विवाद को लेकर मुंबई में मस्लिम धर्मगुरुओं की बैठक हुई. जिसमें सुबह की नमाज को बिना लाउडस्पीकर के करने का फैसला लिया है. यह बैठक बुधवार देर रात साउथ मुंबई में हुई. जिसमें 26 मुस्लिम धर्मगुरु शामिल हुए.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का आदेश सर्वोपरि- धर्मगुरु

बैठक में धर्मगुरुओं ने फैसला लेते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश सर्वोपरि है. हम सुबह की नमाज को बिना लाउडस्पीकर के पढ़ेंगे. यह बैठक इलाके की बड़ी सुन्नी मस्जिद में हुई. जिसमें भायखला के मदनपुरा, नागपाड़ा और अग्रीपाडा इलाके के मुस्लिम धर्मगुरु शामिल हुए.

रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक प्रतिबंध

लाउडस्पीकर विवाद को लेकर बातचीत में उन्होंने फैसला लिया कि, कोर्ट के फैसले के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक इन इलाकों में लाउडस्पीकर पर कोई अजान नहीं होगी. इसका पालन करते हुए मुंबई की मशहूर मिनारा मस्जिद में सुबह की अजान बिना लाउडस्पीकर के दी गई.

नवनीत राणा और रवि राणा जा चुके हैं जेल

आपको बता दे कि, महाराष्ट्र में काफी दिनों से लाउडस्पीकर को लेकर विवाद चल रहा है. जिसको लेकर सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा जेल भी जा चुके हैं. इतना ही नहीं लाउड़स्पीकर को लेकर बीजेपी और उद्धव ठाकरे सरकार आमने-सामने हैं.

राज ठाकरे ने दी थी चेतावनी

वहीं, मनसे चीफ राज ठाकरे भी कई बार सरकार को चेतावनी दे चुके हैं. जिसको लेकर उद्धव सरकार लगातार सतर्क है और लोगों से लगातार बातचीत कर रही है. राज ठाकरे ने 4 मई को लेकर सरकार को चेतावनी भी दी थी कि, अगर 4 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे गए तो वह मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ेंगे. जिसको लेकर राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद में FIR भी दर्ज की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *