Lohri 2023: 13 या 14 जनवरी कब मनाया जाएगा लोहड़ी का पर्व ? यहां दूर करें कन्फ्यूजन

साल की शुरुआत में सबसे पहला त्योहार लोहड़ी मनाया जाता है । नए साल की शुरुआत के बाद से ही सभी को लोहड़ी पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है। वैसे तो हर साल लोहड़ी 13 जनवरी को मनाई जाती है । लेकिन इस साल इसे मनाने को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है ।
लोहड़ी सिख और पंजाबी समुदाय का विशेष पर्व होता है और इसकी धूम उत्तर भारत में सबसे अधिक देखने को मिलती है। इस साल लोहड़ी मनाने को लेकर लोगों में असमंजस है । क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि मकर संक्राति 15 जनवरी को मनाई जाएगी । इसलिए लोहड़ी के त्योहार को लेकर भी कंफ्यूजन है ।
13 या 14 जनवरी कब है लोहड़ी ?
मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को है और लोहड़ी 14 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी। शनिवार 14 जनवरी को ही लोहड़ी की पूजा होगी । पूजा के लिए 14 जनवरी रात 08:57 का समय शुभ रहेगा ।
आपको बता दे कि लोहड़ी पर पारंपरिक गीतों, पारंपरिक पोशाक में सजे-धजे महिलाएं-पुरुष, भांगडा और गिद्दा करते हुए आग में गेंहू की बेलियां, मूंगफली, गुड़, तिल आदि डालकर परिक्रमा करते हैं, नाचते-गाते हैं और पूजा-पाठ करते हैं ।