Ram Charan के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान, शादी के 10 साल बाद बनेंगे पिता

Share

साउथ फिल्म स्टार राम चरन ने अपने फैंस के साथ एक बेहद शानदार खबर शेयर की है । इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठे है । राम चरन ने बताया है कि वो पापा बनने वाले है ।

राम चरण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस पर भगवान हनुमान की तस्वीर बनी है और एक मैसेज लिखा है। इस मैसेज में लिखा है, ‘श्री हनुमान जी की कृपा से हमको ये जानकारी शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि राम चरण और उपासना अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। प्यार और आभार के साथ सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला, शोभना और अनिल कामिनेनी।’ वहीं, राम चरण के पिता चिरंजीवी ने यही सेम पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है ।

ये खबर जब से सामने आई है । तभी से उनके फैंस में खुशी की लहर है । आपको बता दे कि राम चरण और उपासना कामिनेनी शादी के 10 साल बाद पैरेंट्स बनने वाले हैं ।

राम चरण और उपासना कामिनेनी ने साल 2012 में शादी की थी। ये दोनों कॉलेज में एक साथ थे और बाद में अच्छे दोस्त बन गए। फिर राम चरण और उपासना कामिनेनी रिलेशनशिप में आने के बाद में शादी कर ली थी