Advertisement

केरल में बाढ़: बांधों का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट जारी

ANI

Share
Advertisement

तिरुवनन्तपुरम: केरल पिछले कई दिनों से बारिश और बाढ़ से जूझ रहा है। राज्य में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं, जिसके कारण बांधों में जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है।

Advertisement

राज्य पहले से ही काफ़ी मुश्किल भरे हालातों से गुज़र है, कई लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में बांधों का जलस्तर बढ़ना एक और खतरे की निशानी है।

एशिया के सबसे ऊंचे इडुक्की डैम का जलस्तर इस वक्त 2,396.96 फ़ुट पहुंच चुका है। इडुक्की के आसपास ऑरेंज एलर्ट जारी कर दिया गया है। आलम ये है कि 2403 फ़ुट ही पर डैम पूरी तरह से भर जाएगा।

ANI

इसी बीच केरल सरकार ने सोमवार को बारिश बद से बदत्तर होते हालातों के मद्देनज़र राज्यवासियों को बांध के करीब न आने की चेतावनी दी है। सरकार सभी बांधों को खुलने पर विचार कर रही है ताकि पानी जमा न हो सके।

ANI

ऐसे में कई इलाकों में पानी भरने की संभावना है। साथ ही राज्य के दक्षिण हिस्से में नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है।

शोलायरा पदमा, कक्की और इदामालयार जैसे राज्य के कई डैमों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

इसके अलावा केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन की अध्यक्षता में सरकार हालात का जायज़ा लेने के लिए बैठक कर रही है।

ANI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *