Kempegowda Airport: पीएम मोदी 11 नंवबर को बेंगलुरु के केंपेगौड़ा एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 का करेंगे उद्घाटन

Kempegowda Airport
Share

Kempegowda Airport: बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 5000 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनाकर तैयार किया गया है। टर्मिनल 2 सालाना 2.5 करोड़ की मौजूदा क्षमता से लगभग 5-6 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर यानी कि शुक्रवार को बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे।

5000 करोड़ में तैयार कैंपेगोड़ा हवाई अड्डे का टर्मिनल-2

पीएम नरेंद्र मोदी बहुत जल्द कैंपेगोड़ा हवाई अड्डे के इस टर्मिनल 2 का उद्घाटन करने वाले हैं। जिसे बेंगलुरु के गार्डन सिटी के रूप में ही डिजाइन किया गया है। यह टर्मिनल यहां से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बेहद लाभदायक होगा और इससे एयरपोर्ट की यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ ही चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटर दोगुना हो जाएंगे।

11 नंवबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक कैंपेगोड़ा एयरपोर्ट (Kempegowda Airport) की यात्रियों को संभालने की क्षमता फिलहाल सालाना 2.5 करोड़ है, जो इस T-2 के जरिए बढ़कर करीब 5-6 करोड़ सालाना हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 11 नवंबर को इसका उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ पीएम मोदी एयरपोर्ट परिसर में लगाई जा रही बेंगलुरु के संस्थापक कैंपेगौड़ा की 108 फीट ऊंची कांस्य की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *