Advertisement

UP के सीतापुर में विपक्ष पर जमकर गरजे जेपी नड्डा, बोले- अखिलेश सरकार के रहते यूपी में हुए 200 दंगे

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: सीतापुर (Sitapur) के बिसवां (Bisavaan) में जनसभा को संबोधित करते हुए JP नड्डा (JP Nadda) बोले आज एक नेता जिसको वोट डालना था, मतदान का प्रयोग करना था उसने अपने मतदान का प्रयोग ही नहीं किया। ये परिवारवाद की ठसक है, घमंड है। ऐसे लोगों को प्रजातंत्र की हनक जवाब देती है। मुजफ्फरनगर दंगों के एक मुख्य अभियुक्त मौलाना नाजिर को स्पेशल प्लेन से लखनऊ बुलाकर अखिलेश ने उसकी मेहमाननवाजी की थी। ये है इनका तुष्टिकरण, भेदभाव और नजरिया।

Advertisement

यूपी को दंगा मुक्त, गुंडा मुक्त, आतंकवादियों को संरक्षण देने वालों से भी रखेंगे मुक्त

नड्डा (JP Nadda) ने आगे कहा मुजफ्फरनगर के दंगों के विषय मे सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इन दंगों के लिए अखिलेश सरकार दोषी है, अखिलेश सरकार भेदभावपूर्ण रवैये से काम कर रही है। SC ने कहा था कि प्रशासन फेल हो गया है। इन दंगों में 43 लोगो की जान गई। हम यूपी को दंगा मुक्त, गुंडा मुक्त, माफिया मुक्त, आतंकवादियों को संरक्षण देने वालों से भी मुक्त रखेंगे। इसलिए एंटी टेरेरिस्ट कमांडो सेंटर देवबंद में बनेगा, मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में बनेंगे। ये सेंटर यूपी के हर एक नागरिक को भयमुक्त रखेंगे।

बाकी सभी पार्टियां जाति और क्षेत्रवाद के आधार पर चल रही हैं

आगे (JP Nadda) उन्होनें कहा राष्ट्रवाद के साथ जुड़ी हुई पार्टी, विकासवाद के साथ जुड़ी हुई पार्टी, विचारों के साथ जुड़ी हुई पार्टी भाजपा है। अब राष्ट्रीय पार्टी भी अकेली भारतीय जनता पार्टी रह गई है, बाकि सारी पार्टियां वंशवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद की पार्टियां रह गई हैं। मैं चुनाव में ये कहता हूं कि कभी भी क्या मैं करूंगा इसके आधार पर किसी को मत तय करो, कभी भी क्या कोई करने वाला है इस आधार पर किसी को तय मत करो। हमेशा इस बात पर तय करो कि पीछे उस व्यक्ति और उस पार्टी ने क्या किया है। वही तय करेगा कि आगे वो क्या करने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *