Advertisement

जम्मू: भारतीय सेना का चीता हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

Share
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: जम्मू क्षेत्र में उधमपुर ज़िले में सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उधमपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पटनी टॉप के ऊपरी इलाके शिवगढ़ धार के करीब भारतीय सेना का चीता हैलीकॉप्टर मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Advertisement

मिली सूचना के आधार पर पता चला है कि, इस दुर्घटना में हेलीकाप्टर के पायलट और को-पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जम्मू में सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने एक आधिकारिक ब्यान जारी कर बताया, “मंगलवार सुबह एक ट्रेनिंग उड़ान के दौरान सेना का चीता हेलीकाप्टर उधमपुर के शिवगढ़ धार इलाके में क्रैश कर गया।”

उन्होंने आगे बताया, “गंभीर रूप से घायल दोनों पायलटों को नजदीक के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

Photo Courtesy: BBC

स्थानीय नागरिकों की सहायता से सेना और स्थानीय पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों पायलटों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुँचाया।

बताया जा रहा है कि घटना इलाके में हो रही भारी बारिश और कोहरे के चलते हुई है। लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें