Advertisement

कानपुर हिंसा की जांच सीएम योगी के ‘Super 3’ के हाथ, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय पाल के साथ 2 युवा IPS भी तैनात

Share

कानपुर हिंसा के बीच एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अजय पाल शर्मा (Encounter Specialist Ajay Pal) को अधिकारियों के सहयोग के लिए भेजा गया है।

Share
Advertisement

kanpur violence : कानपुर हिंसा पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ एकदम पैनी नजर बनाए हुए है। इस दंगे को लेकर कानपुर के आलाधिकारी भी लगातार मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं। कानपुर हिंसा के बीच एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अजय पाल शर्मा (Encounter Specialist Ajay Pal) को अधिकारियों के सहयोग के लिए भेजा गया है। उनकी टीम में IPS अविनाश पाण्डेय के अलावा चारू निगम भी होंगी। अजय पाल शर्मा के कानपुर पहुंचने से उपद्रवियों समेत अपराधियों में खौफ साफ देखने को मिल रहा है। कानपुर दंगे की जड़ तक पहुंचने के लिए योगी सरकार ने आईपीएस अजय पाल शर्मा पर भरोसा जताया है।

Advertisement

Kanpur Clash: जब दंगाइयों ने ईंट पत्थर से पुलिस पर कर दी बरसात… कानपुर हिंसा का ये हैरान करने वाला वीडियो

कानपुर हिंसा की जांच सीएम योगी के ‘Super 3’ के हाथ

बता दें कि कानपुर हिंसा के बीच आईपीएस अजय पाल शर्मा (Encounter Specialist Ajay Pal) को अधिकारियों के सहयोग के लिए भेजा गया है। अजय पाल शर्मा के कानपुर पहुंचने से उपद्रवियों समेत अपराधियों में खौफ साफ देखने को मिल रहा है। बता दें कि आईपीएस अजय पाल शर्मा के नाम 100 से ज्यादा एनकाउंटर दर्ज हैं। 2011 बैच के IPS अजय पाल शर्मा पंजाब के रहने वाले हैं। उनकी पहली पोस्टिंग सहारनपुर थी। इसके बाद वह मथुरा गए। फिर शामली भेजे गए। अजय ने हर जिले में एनकाउंटर किए।

Encounter Specialist Ajay Pal के साथ 2 युवा IPS भी तैनात

योगी सरकार के पहले कार्यकाल में अजय पाल शर्मा (Encounter Specialist Ajay Pal) की जमकर तारीफ हुई थी और उन्हें नोएडा में पोस्टिंग दी गई। बताते चलें कि अजय पाल शर्मा ने जून, 2019 में रामपुर में एक 6 साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी नाजिल को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था। एनकाउंटर में नाजिल को तीन गोलियां लगी थीं। इस एनकाउंटर के लिए अजय पाल की खूब तारीफ हुई और लोग ने उन्हें ‘सिंघम’ कहने लगे। अजय ने 100 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *