Advertisement

India-Pak Relation: पाकिस्तान में नई सरकार के बाद पहली बार भारत-पाक के विदेश मंत्री आमने-सामने

Share

पाकिस्तान में शहबाज शरीफ के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद ये पहला मौका है, जब भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री एकसाथ बैठे हैं।

पाकिस्तान
Share
Advertisement

SCO Summit: पाकिस्तान में शहबाज शरीफ के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री मिले हैं। एससीओ विदेश मंत्रियों के सम्मेलन (SCO Summit) के दौरान भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (S Jaishankar) और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) की मुलाकात हुई।

Advertisement

दरअसल उज्बेकिस्तान में हुई शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने हिस्सा लिया था। जहां उनकी मुलाकात पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से हुई। फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय प्रतिनिधिमंडल की वार्ता नहीं हुई।

सूत्रों से मिली बड़ी खबर ये है कि भारत और पाक में इस बात की सहमति जरूर बन गई है कि लोगों के बीच पीपल टू पीपल कान्टेक्ट एक बार फिर से बढ़ाया जाए और धार्मिक आवाजाही होने दी जाए। साथ ही दोनों देशों के जेलों में बंद कैदियों को भी रिहा कर वापस अपने-अपने मुल्क भेजा जाए।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में इमरान खान सरकार गिरने के बाद बनी नई सरकार भारत से संबंध सुधारने को लेकर उत्सुक दिख रही है। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पिछले दिनों भारत के साथ दोस्ताना संबंध बहाल करने की जोरदार वकालत की थी। उन्होंने कहा ​था कि नई दिल्ली के साथ संबंध तोड़ना देश हित में नहीं है क्योंकि पाक पहले से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग है। इमरान खान की सरकार के दौरान भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में काफी कड़वाहट देखी गई ​थी लेकिन बिलावल के बयानों से लगा है कि पाकिस्तान अब संबंधों को सुधारने की तरफ कदम बढ़ा रहा है. हालांकि भारत लगातार कहते रहा है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकते।

एससीओ के विदेश मंत्रियों की यह बैठक उज्बेकिस्तान के समरकंद में आगामी 15 और 16 सितंबर को होने जा रहे एससीओ शिखर सम्मेलन का अजेंडा और दस्तावेज फाइनल करने के लिए हुई है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/pakistani-journalist-exposed-the-reality-of-former-vice-president-hamid-ansari-know-how-much-is-the-truth-in-the-claim/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *