Advertisement

Rahul Gandhi के दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में SFI के 19 कार्यकर्ता गिरफ्तार

Rahul Gandhi Office Video

Share
Advertisement

नई दिल्ली। केरल के वायनाड में राहुल गांधी के दफ्तर में हुए तोड़फोड़े के मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जानकारी के अनुसार ये सत्तारुढ़ माकपा के छात्रों ने किया वहीं अभी दंगाइयों की तालाशी जारी है।

Advertisement

मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता है। वहीं स्थानिय कोर्ट ने उन्हें दो सप्ताह के लिए रिमांड पर सौंपा है. आज और गिरफ्तारी होने की उम्मीद है. मामले की जांच मनंतवाडी के पुलिस उपधीक्षक कर रहे है. एडीजीपी के नेतृत्व वाली विशेष टीम जल्द ही जांच को हाथ में लेगी. एसएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी के वायनाड दफ्तर में तोड़फोड़ की गई जिसके कुछ घंटे बाद केरल की वाम सरकार ने शुक्रवार रात को एडीजीपी रैंक के एक अधिकारी को जांच के आदेश दिए साथ ही कलपेट्टा के डीएसपी को निलंबित कर दिया।

माकपा के इशारे पर हुई तोड़फोड: सतीशन
इस बीच, विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ और हिंसा की कार्रवाई सत्तारूढ़ मार्क्सवादी पार्टी और उसके शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर की गई। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने आज गांधी के कार्यलय का दौरा किया और दोहराया कि इस हमले का सीएम पिनराई विजयन को पहले से पता था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का एक पूर्व निजी स्टाफ गांधी के कार्यालय पर हुए हमले में शामिल लोगों में शामिल था। 

गत शुक्रवार को वायनाड में एसएफआई ने राहुल गांधी के दफ्तर तक विरोध मार्च निकाला था। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद के कार्यालय पर हमला बोल दिया था। हमले की सीएम विजयन ने भी निंदा की थी। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *