Advertisement

पाकिस्तान में मिसाइल गिरने पर भारत ने जताया खेद, जानें क्या है असल मामला

पाकिस्तान में मिसाइल
Share
Advertisement

तकनीकी खराबी के कारण नियमित रखरखाव के दौरान दुर्घटनावश एक मिसाइल चल गई। इस बात की जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी है। मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने दुर्घटनावश मिसाइल चल जाने की घटना को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह मिसाइल दुर्घटनावश चली और पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी। हालांकि इस घटना में किसी जानमाल की क्षति नहीं हुई। मंत्रालय ने घटना पर उच्च स्तरीय जाँच का आदेश दिया है।

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि तकनीकी खराबी के कारण नौ मार्च को नियमित रखरखाव के दौरान दुर्घटनावश एक मिसाइल चल गई। मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी और घटना को ‘अत्यंत खेदजनक’ बताया।

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि एक मिसाइल भारत की ओर से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में पहुंची और खानेवाल जिले में मियां चन्नू इलाके के पास गिर गई।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने दुर्घटनावश मिसाइल चल जाने की घटना को गंभीरता से लिया है। सरकार ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘तकनीकी खराबी के कारण नौ मार्च को नियमित रखरखाव के दौरान दुर्घटनावश एक मिसाइल चल गई।’’ बयान में कहा गया, ‘‘पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी। यह घटना अत्यंत खेदजनक है, राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई।’’

पाकिस्तानी अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि भारत को इसके लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘भारत को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना ही चाहिए। इस घटना पर भारत के स्पष्टीकरण के बाद हम अपना अगला कदम उठाएंगे।’ अब भारत की तरफ से स्पष्टीकरण दे दिया गया है लेकिन पाकिस्तान ने कोई जवाब नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *