बिहार के बक्सर में पुलिस ने किसानों पर घर में घुसकर बरसाईं लाठियां, भड़के किसानों ने फूंकी पुलिस की गाड़ियां, मुआवजे पर बवाल

Share

बिहार के बक्सर में हालात बुरे है । बक्सर में आज पुलिस को किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है । किसानों ने पुलिस के खिलाप जमकर प्रदर्शन किया और बसों में आग लगा दी ।

दरअसल चौसा में एसजेवीएन के पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहित की जा रही है । ऐसे में किसान मुआवजे को लेकर काफी समय से प्रदर्शन कर रहे हैं । किसान लगभग 2.5 महीने से प्रदर्शन कर रहे है । इस बीच पुलिस ने आधी रात को किसानों के घरों में घुसकर जमकर लाठियां बरसाईं । इस दौरान किसानों को बुरी तरह पीटा गया, जिसके बाद अब किसानों का गुस्सा फूटा ।

 पुलिस ने किसानों को खदेड़ दिया है लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस की कार्रवाई से किसान उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी ।

आपको बता दे कि चौसा में एसजेवीएन के द्वारा पावर प्लांट के लिए किसानों का भूमि अधिग्रहण 2010-11 से पहले ही किया गया था. किसानों को 2010 -11 के सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा मिला। कंपनी ने 2022 में जमीन अधिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू की तो किसान अब वर्तमान दर के हिसाब से अधिग्रहण की जाने वाली जमीन के मुआवजा मांग रहे हैं।