Advertisement

I2U2 Summit: आज आई2यू2 का पहला शिखर सम्मेलन, PM मोदी होंगे शामिल, जानें आखिर क्या है I2U2 समिट

I2U2 Summit
Share
Advertisement

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इजरायल के प्रधानमंत्री यायर लापिड, संयुक्त अरब अमिरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ I2U2 शिखर सम्मेलन (I2U2 Summit) में भाग लेंगे। I2U2 का पहला लीडर्स समिट आज दोपहर 4 बजे आयोजित होगा। डिजिटल माध्यम से आयोजित होने वाली I2U2 की यह पहली बैठक है।

Advertisement

आई2यू2 का आज पहला शिखर सम्मेलन

I2U2 की इस पहली बैठक में माना जा रहा है कि इसमें सबसे बड़ा मुद्दा होगा कि किस तरह से प्रमुख आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए इन चारों देशों की कंपनियों के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाया जाए। भारत के लिए इस चार देशों के समूह (क्वाड) में शामिल होने के कई मायने हैं। एक तो अमेरिका के साथ यह दूसरा क्वाड होगा जिसमें भारत सदस्य होगा। अभी भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जापान का एक क्वाड गठबंधन है जिसके प्रमुखों की बैठक मई, 2022 में हुई थी।

जानें आखिर क्या है I2U2 समिट

इस I2U2 summit शिखर सम्मेलन को पश्चिम एशिया का क्वाड बताया जा रहा है। इस समूह में ‘आई 2’ से मतलब इंडिया और इजरायल हैं। जबकि, ‘यू 2’ का मतलब यूएसए और यूएई हैं। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन फिलहाल इजरायल दौरे पर हैं, ऐसे में बाइडेन तेल अवीव से ही इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पहले सम्मेलन में भारत, अमेरिका, इजरायल और यूएई खाद्य सुरक्षा संकट और आपसी सहयोग समेत कई और मुद्दों पर बातचीत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें