Helicopter Crash: कुन्नूर हादसे में अकेले जीवित बचे ग्रुप कैप्टन की हालत नाजुक, जानिए वायुसेना ने क्या दी जानकारी ?

Share

स्थिर बनी हुई है ग्रुप कैप्टन की हालत

वायुसेना ने जारी किया बयान

कर्नाटक के कुन्नूर में हुए दर्दनाक हादसे में ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह अकेले बचे थे. अब ग्रुप कैप्टन की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है. वायुसेना का कहना है कि कैप्टन की हालत स्थिर बनी हुई है. वरुण सिंह का इलाज बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में चल रहा है, जहां वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं.

8 दिसंबर को हुआ था दर्दनाख हादसा

बता दे कि यह दर्दनाक हादसा 8 दिसंबर को कर्नाटक में हुआ था. देश के इतिहास के सबसे भीषण हादसों में से एक इस घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी. केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही इसमें बच पाए थे लेकिन गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. पूरे देश में उनके जीवन के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं, सलामती की दुआएं मांगी जा रही हैं.

शौर्य चक्र से सम्मानित किए हैं कैप्टन वरुण सिंह

इससे पहले शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वरुण सिंह के पिता कर्नल (सेवानिवृत्त) केपी सिंह से बात की थी. बीते गुरुवार को उन्हें वेलिंगटन के सेना अस्पताल से बेंगलुरु में वायु सेना कमांड अस्पताल में लाया गया था. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने असाधारण साहस के प्रदर्शन के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया था.