Advertisement

Haryana: सीएम Manohar की अध्यक्षता में हुई बैठक खत्म, शीतकालीन सत्र की तारीख पर लगी मुहर

Share
Advertisement

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर से शुरु होगा। इस कैबिनेट बैठक में सरकार द्वारा कई अहम फैसले भी लिए गए है। उससे पहले गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में इस सत्र की मंजूरी दी गई। बता दें खुद सीएम मनोहर लाल ने बताया कि कैबिनेट में हरियाणा विधानसभा सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही इस बैठक में नई हरियाणा आत्मनिर्भर टेक्सटाइल पालिसी 2022-25 को भी मंजूरी दे दी गई है। हालांकि बता दें यह पॉलिसी पीएम मोदी के 5S विजन फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन के सिद्धांत पर काम करेगी। 

Advertisement

सीएम मनोहर लाल ने बैठक में कहा

इस कैबिनेट बैठक में हरियाणा लोक सेवा से लेकर कई अहम फैसलों पर भी सीएम ने फैसले लिए है। बता दें सीएम ने कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन का कानून बनाया था आज उसके रूल फ्रेम कर दिए गए हैं। इसके साथ ही 200 स्कवायर मीटर से छोटे प्लाट का डिवीजन नहीं हो सकता था, लेकिन अब इसे 200 से कम करके 100 स्कवायर मीटर कर दिया गया है। हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष चिकित्सकों की भर्ती को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के चार अधिनियमों के निरस्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *