Advertisement

Goa में ST समाज के लिए AAP की Guarantee, केजरीवाल बोले- महिलाओं को हर माह दिए जाएंगे 1,000 रुपए

अरविंद केजरीवाल
Share
Advertisement

नई दिल्ली/गोवा: गोवा में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने Goa में आज ST समाज के लोगो के लिए गारंटी दी। उन्होनें कहा ST समाज के लोगों का इलाज फ्री में होगा। ST समाज के बच्चों को ग्रेजुएशन तक फ्री शिक्षा दी जाएगी। ST समाज की महिलाओं को हर माह 1,000 रुपए दिए जाएंगे। ST समाज के बच्चों के लिए नौकरियां सुनिश्चित की जाएगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें हर माह 3,000 रुपए दिए जाएंगे।

Advertisement

ST समाज के बच्चों को ग्रेजुएशन तक फ्री शिक्षा

अरविंद केजरीवाल बोले ST समाज के लोगों के लिए फॉरेस्ट राइट एक्ट को लागू करवाया जाएगा और ST समाज के लोगों का जमीनों पर जो हक बनता है वो दिया जाएगा। विधानसभा के अंदर 12.5% ST समाज की सीट होनी चाहिए जिसे अब तक लागू नहीं किया गया है उसे लागू करवाया जाएगा।

केजरीवाल ने आगे कहा कि गोवा में ST समाज के लिए AAP 8 प्वाइंट एजेंडे का एलान कर रही है। अगर AAP आएगी तो ट्राइबल सब प्लान का कुल पैसा आदिवासियों पर खर्च किया जाएगा। ST समाज के लिए जो 3,000 पद खाली हैं उन सभी को भरा जाएगा।

CM Channi ने 111 दिन में ही इ​तना भ्रष्टाचार करके दिखा दिया

पंजाब CM के भतीजे Honey की गिरफ़्तारी पर Delhi CM बोले पंजाब CM Channi ने 111 दिन में कमाल करके दिखा दिया। वर्ना लोगों को Corruption करने में 4-5 साल लगते हैं। उन्होंने (पंजाब CM) 111 दिन में कमाल करके दिखा दिया, लोगों को भ्रष्टाचार करने में 4-5 साल लगते हैं और उन्होंने 111 दिन में ही इ​तना भ्रष्टाचार किया। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, लोग देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *