Gold Silver Price Today: एक बार फिर गिरे सोने और चांदी के दाम, जानें आज का भाव

Share

 रोजाना सोने और चांदी के दामों में बदलाव होता रहता है । आमजन रोज उम्मीद लगाते है कि सोने या चांदी के दामों में गिरावट होगी । ऐसा में आज सोने और चांदी की कीमतें कुछ राहत देने वाली है ।

आज सोना और चांदी खरीदने का बेहतर मौका है । आज दोनों ही धातु की कीमतों में काफी कमी आई है । ऐसे में अगर आज खरीदी नहीं की तो बहुत संभव है कि कल दाम फिर से बढ़ जाएं ।

दरअसल कल के मुकाबले सोने के दाम में थोड़ी कमी यानी 336 रुपये की गिरावट आई है । वहीं चांदी के दाम भी 500 रुपये कम हुए हैं ।

भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 51,050 रुपए है तो यह बीते दिन 51,450 रुपए था। वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 55,680 रुपए प्रति 10 ग्राम है । बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम 56,110 रुपए थी ।

साथ ही वहीं बात करें चांदी के दाम की तो  सिल्वर की दरों में  आज कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है। आज एक किलो चांदी का रेट 71,000 चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12302 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ती मिल रहा है । अब उम्मीद जताई जा रही है कि सोने के दाम और नीचे गिरेंगे ।