Advertisement

Delhi Metro में बंद हुई फ्री WIFI की सेवाएं, अब यात्रियों की बढ़ने लगी परेशानी, जानें

Share
Advertisement

राजधानी दिल्ली का दिल कहे जाने वाली मेट्रो में अब यात्रियों की परेशानी फिर से बढ़ गई है। बता दें दिल्ली मेट्रो की येलो और ब्लू लाइन पर लगाई मुफ्त WIFI की सुविधा बंद कर दी गई है। इस सुविधा के बंद होने से अब मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इन दोनों लाइन पर ट्रायल के तौर पर WIFI सेवा की शुरुआत की गई थी। इसी के तहत बाकी के सभी लाइनों पर लागू करने की योजना थी ताकि यात्रियों को सफर में निर्बाध कनेक्टिविटी मिल सके। लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है।

Advertisement

क्यों खत्म हुआ करारट

बता दें कोरोना महामारी के दौरान सेवाएं मुहैया करने में नाकाम रहने पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कंपनियों के साथ करार खत्म कर दिया है। अब इससे मेट्रो के सफर के दौरान यात्रियों को कॉल कनेक्टिविटी की समस्या हो रही है। वहीं दिल्ली मेट्रो अधिक्तर जगहों पर अंडरग्राउंड चलने के कारण नेटवर्क में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खास तौर पर मोबाइल नेटवर्क कमजोर होने या सुरंग से मेट्रो के गुजरने पर इंटरनेट के इस्तेमाल में दिक्कत आ रही है। इस सुविधा के शुरुआत से लोगों को काफी राहत मिला था। सफर में मोबाइल पर बातचीत या इंटरनेट का इस्तेमाल भी यात्रियों के लिए काफी आसान हो गया। DMRC के मुताबिक मेट्रो में सफर में यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया करवाने की दिशा में पहल की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *