Advertisement

पहले नरेश टिकैत ने किया सपा-RLD को समर्थन का ऐलान, फिर लिया यू-टर्न… जानें क्या है माजरा?

नरेश टिकैत
Share
Advertisement

यूपी चुनाव (UP Election) में सपा-RLD गठबंधन के प्रत्याशियों को नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने समर्थन देने और जिताने का ऐलान करने के बाद 24 घंटे के भीतर ही यू-टर्न ले किया। भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने अब कहा है कि हम चुनाव में किसी का भी समर्थन नहीं कर रहे हैं।

Advertisement

बता दें कि बुढ़ाना विधानसभा सीट (Budhana Assembly Seat) से टिकट की घोषणा होने के बाद लोकदल के गठबंधन प्रत्याशी राजपाल बालियान (Rajpal Baliyaan) सिसौली के किसान भवन पहुंचे थे। यहां पर बैठक में नरेश टिकैत भी थे। बैठक के दौरान नरेश टिकैत ने गठबंधन को अपना समर्थन देने का ऐलान किया था। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और राष्ट्रीय लोक दल (National Lok Dal) के प्रत्याशियों को जिताने की अपील भी की थी।

क्या कहा था नरेश टिकैत ने

नरेश टिकैत ने कहा था, अच्छी तरह से इस चुनाव को लड़ो, ये आप लोगों की प्रतिष्ठा की बात है। ये सीट ऐतिहासिक सीट है, यह लोगों की परीक्षा की घड़ी है। गठबंधन से अलग जो कोई भी जाए उसे किसी तरह मनाओ। इस गठबंधन को सफल बनाओ। जय हिंद जय भारत।

बाद में दी सफाई

बयान के बाद विवाद होने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पलट गए और कहा कि हमारा किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को कोई समर्थन नहीं है। संयुक्त किसान मोर्चा ने तय किया है कि हम किसी भी राजनीतिक दल को समर्थन नहीं देंगे। इसका उल्लंघन कोई भी किसान संगठन नहीं कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *